businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंडियन ट्रैक फेडरेशन को हाई-एनर्जी चैलेंज के साथ मिला एडिडास का समर्थन

Source : business.khaskhabar.com | Feb 08, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 adidas supports ooty based indian track federation through hi energy challenge 468026नई दिल्ली। एथलीट्स और अन्य तमाम लोग अब खेलों को खेलने के अपने पुराने तरीकों को पुन: परिभाषित कर रहे हैं। अब वे दिन नहीं रहे, जब लोग अनिश्चितता की भावना से जूझते रहते थे, उन्हें कई तरह की चिंताएं सताती रहती थी, उनमें उर्जा की भी कमी होने लगती थी। एडिडास ने अपने अब तक के सबसे बेहतरीन रनिंग शू 'अल्ट्राबूस्ट 21' को लॉन्च करने के साथ 'हाई एनर्जी चैलेंज' की घोषणा की है, जो खोई हुई उर्जा को वापस लाने का एक अनोखा चैलेंज है, जिससे लोग एक्शन लेने के लिए प्रेरित होंगे। जबकि हाई-एनर्जी चैलेंज दुनिया को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का एक वैश्विक प्रयास है। भारत में इंडियन ट्रैक फाउंडेशन के साथ सहयोग कर एडिडास ने एक बड़े मकसद के लिए लोगों को प्रेरित करने के मद्देनजर एक और कदम आगे बढ़ाया है। ब्रांड ने एक अनोखे प्रस्ताव के साथ फाउंडेशन को समर्थन करने का संकल्प लिया है, जहां एडिडास रनिंग ऐप पर रिकॉर्ड किए गए हर एक्टिव मिनट के साथ यह इंडियन ट्रैक फेडरेशन के युवा खिलाड़ियों को पर्याप्त मात्रा में प्रोडक्ट सपोर्ट देने में सक्षम हो सकेगा, जिससे आने वाले समय में ग्रेट इंडियन ओलंपियन बनने के उनके प्रयास को काफी हद तक मदद मिलेगी।

हाई-एनर्जी चैलेंज का समर्थन रोहित शर्मा, कुलदीप यादव, हिमा दास, मनप्रीत सिंह और मीराबाई चानू सहित अन्य कई एडिडास इंडियन एथलीट्स द्वारा किया जाएगा, जो एडिडास इंडिया के इंस्टाग्राम हैंडल पर सत्रों के मेजबानी करने के साथ ही लाइव चैट में भी हिस्सा लेंगे और साल 2021 के लिए अपने लक्ष्यों के बारे में बात करेंगें।

चैलेंज में भाग लेने के लिए सबसे पहले एडिडास रनिंग ऐप पर लॉग इन करना होगा। इस चैलेंज में प्रतिभागियों को 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच इन दो हफ्तों की समयावधि में एक्टिव क्लॉक मिनट बढ़ाने (ज्यादा से ज्यादा कैलोरी घटाने) के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसे प्रतिभागी रनिंग, वर्चुअल रनिंग, ट्रेडमिल का इस्तेमाल कर या चलकर हासिल कर सकते हैं। एडिडास की रनर्स कम्युनिटी द्वारा इस दौरान प्रतिभागियों की मदद की जाएगी। इनके द्वारा जागरूकता का प्रसार किया जाएगा, नई बातें बताई जाएंगी, इन्हें सपोर्ट किया जाएगा और टास्क को पूरा करने के लिए व्यक्तिगत तौर पर प्रतिभागियों की मदद भी की जाएगी।

इस चैलेंज के बारे में बात करते हुए एडिडास इंडिया के ब्रांड मार्केटिंग के निदेशक शरद सिंगला ने कहा, "हमारा प्रयास बस यही है कि एक ऐसी चुनौतीपूर्ण घड़ी में अपने ग्राहकों को सक्रिय और व्यस्त रखने के तमाम बेहतरीन तरीके प्रदान किए जा सके। साल 2020 एक चुनौतीपूर्ण साल रहा है और एडिडास में हमारा दृढ़ विश्वास यही है कि 2021 एक साल होगा, जहां हम अपनी खोई हुई एनर्जी पर फिर से काम करना शुरू करेंगे। नए साल की शुरुआत एक पॉजिटिव नोट पर करते हुए हमने अपने नए चैलेंज की शुरुआत की है ताकि अपनी कम्युनिटी को हेल्दी, एक्टिव और खुद से कनेक्टेड रख सके क्योंकि दुनिया भी एक नई बदलाव की दिशा में आगे बढ़ रही है।"

इस चैलेंज में भाग लेने के लिए : सबसे पहले एडिडास रनिंग ऐप को डाउनलोड करना होगा या अपने पहले से बने अकाउंट में लॉग इन करना होगा। इसके बाद हाई-एनर्जी चैलेंज को सर्च करने के बाद साइन अप करें। अब 1 से 13 फरवरी के विंडो के माध्यम से अपने मिनट को लॉग करें और अपने चैलेंज को पूरा करें। (आईएएनएस)

[@ 5टिप्स:हेल्दी रखे,फ्रेश फील कराये ग्रीन कलर]


[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]


[@ अख्तर ने कसा तंज! भारतीय कप्तान कोहली से कीजिए हमारे कप्तान की तुलना, दी यह सलाह]