businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अदाणी पॉवर को कोरबा वेस्ट पॉवर के लिए मिला आशय-पत्र

Source : business.khaskhabar.com | Apr 09, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 adani power receives letter of intent for korba west power 377647मुंबई। अदाणी पॉवर ने सोमवार को कहा कि दिवालिया हो चुकी कोरबा वेस्ट पॉवर कंपनी (केडब्ल्यूपीसीएल) का अधिग्रहण करने के लिए उसे आशय-पत्र (एलओआई) मिला है।

केडब्ल्यूपीसीएल के कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) द्वारा अदाणी की समाधान योजना को मंजूरी प्रदान करने के बाद उसे यह आशय-पत्र मिला है।

अदाणी पॉवर ने नियामकीय फाइलिंग में कहा है कि राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की अहमदाबाद पीठ द्वारा नियुक्त समाधान पेशवर की ओर से छह अप्रैल, 2019 को एलओआई जारी किया गया।

कंपनी ने कहा, ‘‘हस्तांतरण एनसीएलटी की अहमदाबाद पीठ की ओर से जरूरी मंजूरी प्राप्त होने के बाद समाधान योजना के तहत पूर्व शर्तों की संतुष्टि के अधीन होगा।’’

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला स्थित 600 मेगावाट के तापीय बिजली संयंत्र का स्वामित्व केडब्ल्यूपीसीएल के पास है और कंपनी इसका परिचालन करती है।

अदाणी पॉवर के अनुसार, सफल अधिग्रहण और समाधान योजना के कार्यान्वयन से उसकी स्थिति भारत की निजी क्षेत्र की अग्रणी तापीय बिजली उत्पादक के रूप में होगी, जिसकी संयुक्त तापीय बिजली उत्पादन की क्षमता 11,040 मेगावाट होगी।
(आईएएनएस)

[@ शर्मनाक! पत्नी से गैंगरेप और पति को पीट-पीटकर मार डाला]


[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]


[@ स्कूल में नाबालिग छात्र से संबंध बना हुई प्रेग्नेंट टीचर]