businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अडानी पॉवर को 824 करोड़ रुपये का घाटा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 07, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 adani power q1 loss nearly doubles to rs 824 crore 332108अहमदाबाद। गौतम अडानी की अगुवाई वाली कंपनी अडानी पॉवर लि. ने जून में समाप्त तिमाही में 824 करोड़ रुपये घाटे की जानकारी दी है, जोकि कंपनी द्वारा पिछले साल की समान तिमाही में हुए घाटे से दोगुना है।

कंपनी ने बताया कि इस घाटे का मुख्य कारण कमजोर परिचालन प्रदर्शन है।

अडानी समूह की सहयोगी कंपनी ने यहां एक बयान में कहा कि पिछले साल की जून में समाप्त हुई तिमाही में उसने कुल 452 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय 3,959 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में यह 5,601 करोड़ रुपये थी।

बयान में कहा गया है कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का परिचालन मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 20 फीसदी घटकर 1,288 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,619 करोड़ रुपये था।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में अडानी पॉवर का शेयर सोमवार को 1.00 रुपये या 3.13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 33.00 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(आईएएनएस)

[@ ऐसे 5 लड़के पसंद आते है लड़कियों को]


[@ इन 6 महिलाओं के बारे में जान हो जाएंगे हैरान]


[@ लडके कौन सी बात पसंद करते हैं लडकियों में]