businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अदाणी समूह मंडी हाउस में आवासीय संपत्ति का करेगा अधिग्रहण

Source : business.khaskhabar.com | Feb 25, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 adani group to acquire residential property in mandi house 431304नई दिल्ली। अदाणी समूह आदित्य एस्टेट्स का अधिग्रहण करने के लिए बोली जीतने के बाद नई दिल्ली में मंडी हाउस के पास एक प्रमुख आवासीय संपत्ति का अधिग्रहण करेगा। अदाणी ने दिवालिया प्रक्रिया के जरिए कुल 400 करोड़ रुपये में सौदा हासिल किया। आदित्य एस्टेट्स की मंडी हाउस के पास 3.4 एकड़ में फैली आवासीय संपत्ति है। इस तरह की संपत्ति की यहां बहुत ज्यादा कीमत है।

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की प्रधान पीठ ने आदित्य प्रॉपर्टीज को 265 करोड़ रुपये में अधिग्रहित करने के लिए अडानी प्रॉपर्टीज के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है। अन्य 135 करोड़ रुपये वैधानिक शुल्कों को पूरा करने में जाएंगे और कुल सौदे का मूल्य 400 करोड़ रुपये होगा।

आदित्य एस्टेट्स की कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स ने पहले ही अदाणी के 400 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दे चुका है। इसमें 265 करोड़ रुपये की अग्रिम भुगतान शामिल है। (आईएएनएस)

[@ 50 रन पर आउट होने के बावजूद जीती यह टीम, छठी यादगार वापसी]


[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]


[@ अनोखा मामला! पुलिस ने भैंस को किया गिरफ्तार]