businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसर ने भारत में वीआर हेडसेट लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | Nov 26, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 acer launches vr headset in india at rs 39999 353432नई दिल्ली। एसर इंडिया ने नया ‘विंडोज मिक्स्ड रिएलिटी’ हेडसेट ओजो 500 लांच किया है जिसमें उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए फ्लैक्सिबिलिटी, आराम और स्वच्छता देने के लिए अपनी तरह का इकलौता डिटेचेबल डिजायन दिया गया है।

नए हेडसेट की कीमत 39,999 रुपये है और यह बाजार में फरवरी 2019 से उपलब्ध होगा।

एसर इंडिया के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी (सीएमओ) और कंज्यूमर बिजनेस प्रमुख चंद्रहास पाणिग्रही ने कहा, ‘‘एसर इंडिया को ‘विंडोज मिक्स्ड रिएलिटी’ हैडसेट्स की श्रेणी में शामिल करने के लिए इसमें कई प्रमुख फीचर जोड़े गए हैं।’’

‘डिटेचेबल डिजाइन’, पेटेंट प्राप्त बिल्ट-इन साउंड पाइप प्रौद्योगिकी और सॉफ्टवेयर सहायक ‘इंटरपुपिलरी डिस्टेंस’ (आईपीडी) एडजस्टमेंट प्रौद्योगिकी के फीचर वाला यह पहला ‘विंडो मिक्स्ड रिएलिटी’ हेडसेट और पहला ‘वर्चुअल रिएलिटी’ (वीआर) हेडसेट है।

पाणिग्रही ने कहा, ‘‘नवीनतम प्रौद्योगिकी पर आधारित ऑडियो और विजुअल प्रौद्योगिकियों की मदद से हमने उपयोगकर्ता को बेहतर अनुभव देने की कोशिश की और अपने उपभोक्ताओं को अब तक का सबसे आरामदायक और आसान हेडसेट दिया है।’’

‘विंडो मिक्स्ड रिएलिटी’ के तौर पर ‘एसर ओजो 500’ में स्टीम वीआर और माइक्रोसॉफ्ट स्टोर प्लेटफॉम्र्स के बीच फिलहाल 2,500 गेम और एप्लीकेशन उपलब्ध हैं।
(आईएएनएस)

[@ चाहें रोमांच तो इवेंट मैनेजमेंट है बेस्ट ऑप्शन]


[@ इन उपाय से बचा सकते हैं अपने फोन को हैक होने से]


[@ ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश]