businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसर ने भारत में नई ‘प्रीडेटर’ श्रृंखला पेश की

Source : business.khaskhabar.com | Apr 21, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 acer launches predator gaming series in india 30482नई दिल्ली । ‘एसर इंडिया’ ने आज अपनी गेमिंग श्रृंखला ‘प्रीडेटर’ पेश की। इसमें नोटबुक, डेस्कटॉप, प्रोजेक्टर और गेमिंग मॉनीटर शामिल हैं। इस गेमिंग श्रृंखला में चार नए उत्पाद हैं।

ये नोटबुक छठी पीढ़ी के इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर से युक्त हैं। एसर ‘प्रीडेटर जी6-710’ गेमिंग डेस्क टॉप को 64 जीबी डीडीआर4 डुअल मेमरी से डिजाइन किया गया है।

गेमिंग श्रृंखला में एसर ‘प्रीडेटर एक्स 34’ गेमिंग मॉनीटर शामिल है जो 34 इंच का डिसप्ले लगा है। सिंक टेक्नोलॉजी इसे दुनिया का पहला कव्र्ड मोनिटर बनाती है।

भारत में प्रीडेटर पेश करते हुए एसर इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर एस राजेंद्रण ने कहा, ‘‘उत्पादों की प्रीडेटर रेंज एक अच्छा अनुभव होगी। भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग में सबसे तेजी से बढऩे वाले क्षेत्रों में से गेमिंग एक उभरता हुआ वर्ग है और इसमें प्रभावी होने के लिए एसर सभी योग्यताओं से लैस है।’’

प्रीडेटर गेमिंग नोटबुक में शक्तिशाली, छठी पीढ़ी का इंटेल कोर आई7प्रोसेसर लगा है। इसमें अल्ट्रा फास्ट डीडीआर4 मेमरी, पीसीआई ई सॉलिड स्टेट ड्राइव, एडवांस्ड कूलिंग और स्टेल ऑडियो क्षमताएं हैं।

इसमें तेजी से काम करने वाले ग्राफिक घटक हैं जो नोटबुक में हैं। नोटबक में ‘किलर डबलशॉट प्रो’ है। यह एक नई प्रौद्योगिकी है।

‘प्रीडेटर 15’ नोटबुक श्रृंखला में जो मॉडल शामिल हैं वो 15.6 इंच फुल एचडी पैनल है। प्रीडेटर 17 नोटबुक्स में 17.3 इंच फुल एचडी डिसप्ले है। दोनों लाइनें तीन डिसप्ले तक सपोर्ट कर सकती हैं।
 
एसर प्रीडेटर 15 और प्रीडेटर 17 नोटबुक श्रृंखला विन्डोज 10 के साथ मिल रही हैं। भारत में यह अप्रैल में मिलने लगेगा और इसकी कीमत 1,79,000 रुपये है।

एसर प्रीडेटर जी सीरिज डेस्कटॉप पीसी भारत में मई में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 1,20,000 रुपये से शुरू होगी। एसर प्रीडेटर श्रृंखला के मॉनीटर की कीमत 39,000 रुपये से शुरू है और यह 1,10,000 रुपये तक है। यह अप्रैल से उपलबध होगा। एसर प्रीडेटर जेड650 प्रोजेक्टर भारत में 1,29,000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।(IANS)