businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन में माइक्रोसॉफ्ट बिंग की सेवाएं दुबारा बहाल

Source : business.khaskhabar.com | Jan 27, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 access to microsoft bing restored in china 365605बीजिंग। माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन बिंग को चीनी सरकार द्वारा कथित रूप से ब्लॉक करने के बाद अब इसे चीनी दूरसंचार कंपनियों ने चीन में दुबारा शुरू कर दिया गया है।

बिंग इकलौता वैश्विक सर्च इंजन है, जो चीन में उपलब्ध है।

माइक्रोसॉफ्ट ने द इनक्विरर डॉट नेट को दिए बयान में कहा, ‘‘हम पुष्टि करते हैं कि बिंग की सेवाएं चीन में दुबारा बहाल कर दी गई है।’’

माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन को चीन में बुधवार देर रात ब्लॉक कर दिया गया था और चीनी सरकार ने इसका कोई कारण भी नहीं बताया था।

फाइनेंशियल टाइम्स में बुधवार को छपी रिपोर्ट में बताया गया कि चीन की मुख्यभूमि के यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जब वे ङ्क्षबग की चीनी साइट सीएन डॉट बिंग डॉट कॉम को एक्सेस करने की कोशिश कर रहे हैं तो खुल नहीं रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘सरकार के आदेश की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने पुष्टि कि है कि बिंग को ब्लॉक कर दिया गया है। एक सूत्र ने कहा कि चीन की प्रमुख सरकारी दूरसंचार कंपनियों में एक चायना यूनिकॉर्न ने पुष्टि की है कि सरकार ने ङ्क्षबग को ब्लॉक करने के आदेश दिए हैं।’’

(आईएएनएस)

[@ हॉलीवुड अभिनेत्री के लिए प्रेरणा बनी प्रियंका, जाने कैसे]


[@ महिला के शरीर में बनती है शराब,बिना पिए ही..]


[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]