businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब एलपीसी सब्सिडी के लिए आधार जरूरी नहीं

Source : business.khaskhabar.com | Dec 16, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 aadhaar not mandatory for lpg subsidy bank account to do govtनई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को स्पष्ट किया कि एलपीजी सिलिंडर पर सब्सिडी के अंतरण के लिए आधार संख्या जरूरी नहीं है और एलपीजी के प्रत्यक्ष नकद अंतरण लाभ (डीबीटीएल) के लिए बैंक खाता का विकल्प प्रदान किया गया है। लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि डीबीटीएल के तहत इस योजना में शामिल होने वाले सभी एलपीजी उपभोक्ताओं को एलपीजी सिलिंडर (सब्सिडी आधारित एवं गैर सब्सिडी वाले सिलिंडर) बाजार मूल्य पर दिए जाते हैं और प्रत्येक सिलिंडर के लिए सब्सिडी उनके बैंक खातों में हस्तांतरित होती है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के पास इस योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए दो विकल्प है। एक तो आधार संख्या हो अथवा उनके पास बैंक खाता हो। अगर आधार संख्या उपलब्ध होगी तब यह नकद अंतरण का माध्यम बनेगी। प्रधान ने कहा कि अगर आधार संख्या नहीं है तब बैंक खातों में सीधे सब्सिडी दी जाएगी। इस विकल्प को इसलिए रूपांतरित किया गया है ताकि आधार संख्या नहीं होने पर कोई एलपीजी उपभोक्ता सब्सिडी से वंचित नहीं रहे।