businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डिक्लीनिक लेकर आ रहा है भारतीय हैल्थकेयर के लिए एक क्रांतिकारी समर्पित हैल्थकेयर ब्लॉकचेन

Source : business.khaskhabar.com | Jun 21, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 a revolutionary dedicated healthcare blockchain for indian healthcare is coming out with dclinic 389178जयपुर । भारतीय स्वास्थ्य उद्योग लंबे समय से अनेक चुनौतियों से जूझता आ रहा है। पुनर्वास केन्द्रों की कमी, स्वास्थ्य संसाधनों की अपर्याप्तता, मानक से कम स्तर का रोगी अनुभव - ये ऐसी कुछ चुनौतियां हैं जिनका सामना भारतीय स्वास्थ्य प्रणाली कर रही है और इस विषय पर दुनिया की सभी सरकारें ऐसी ही चुनौतियों का सामना कर रही हैं। जो चीजें भारत को डीक्लीनिक के लिए आकर्षक बनाती हैं वह है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दोबारा नई सरकार का गठन जो की स्थिर है, आगे की सोचती है और भारत की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों पर अभिनव तरीकों से प्रतिक्रिया देने के लिए प्रतिबद्ध है। देश में अभिनव स्वास्थ्य निवेश हेतु माहौल तैयार है, डिक्लीनिक ने कुछ स्थानीय प्रदाताओं एवं प्रभावशाली पक्षधरों के साथ बातचीत शुरु कर दी है।

डिक्लीनिक के पब्लिक हैल्थकेयर ब्लॉकचेन पर उपभोक्ता और उनकी केयर टीम प्रोवाइडर के बीच क्लीनिकल सूचनाओं की निर्बाध, रियल टाइम शेयरिंग तथा भारत सरकार द्वारा तय किए गए मानकों, कन्सेंट मॉडल व इलेक्ट्रॉनिक हैल्थ रिकॉर्ड,नीतियों के कड़े अनुपालन से उपभोक्ताओं का डायग्नोसिस तीव्र, प्रभावी, लक्षित व ज्यादा सटीक होगा और इस प्रकार ज्यादा असरदार इलाज मुमकिन हो पाएगा। इस प्रकार सेवा देने की लागत कम पड़ेगी और रोगी के समग्र अनुभव में सुधार होगा। इसके अलावा उन रोगियों के लिए पुरस्कार सुगम कर सकती है जो वाइटेलिटी प्लान में भागीदारी करें व उस पर टिकें रहें।

डीक्लीनिक के सह संस्थापक सचिन गुप्ता ने कहा कि ’’दुनिया भर में मरीजों के लिए ऐसी कुछ ही समर्पित पोस्ट-ऑपरेटिव केयर सेवाएं हैं। अब मरीज छोटी-बड़ी सर्जरी के बाद डीक्लीनिक के रिज़ॉर्ट शैली के वाइटेलिटी केन्द्रों पर रिहैबिलिटेट कर सकते हैं।

डिक्लीनिक के सीईओ डॉ रिचर्ड सातुर का कहना है कि ’’सुविधाओं का स्वामित्व तथा स्थानीय विशेषज्ञ प्रदाताओं की सहभागिता से वाइटेलिटी एवं वैलनेस सेवाएं देने के लिए क्रांतिकारी पब्लिक हैल्थकेयर ब्लॉकचेन प्रदान करना - इनका संयोजन दुनिया भर में उपभोक्ताओं को प्रदान किए जाने वाले उपचार को सफलतापूर्वक परिवर्तित करने की कुंजी है।’’

PHB में यह क्षमता है की वह भारत की स्वास्थ्य संबंधी कई चिंताओं का हल कर सके, लाखों लेनदेन को रोजाना प्रोसैस कर सके, सभी प्रदाताओं को एकीकृत कर सके और लाखों उपभोक्ताओं के लिए उनमें इज़ाफा कर सके। डिक्लीनिक PHB एक ऐसी उद्देश्यपूर्ण व क्लीनिकली फोकस्ड ब्लॉकचेन है जो अन्य ब्लॉकचेन के साथ एकीकृत हो सकती है जैसे भुगतान व ट्रैकिंग के लिए ज्यादा परम्परागत फाइनेंशियल ब्लॉकचेन।

डीक्लीनिक में क्षमता है की वह भारत के लिए काम कर सकें। हाल ही में डीक्लीनिक ने बीपी बाटम हॉस्पिटल, इंडोनेशिया के साथ एक अनुबंध पर दस्तखत किए हैं जिसके तहत PHB और वाइटेलिटी क्लीनिकों को बाटम में लाया जाएगा और फिर सारे इंडोनेशिया में इन्हें पहुंचाया जाएगा। प्राथमिक सहभागिता बीपी बटाम (बीपी बटाम हॉस्पिटल के जरिए) और डीक्लीनिक के बीच है, इन्होंने डेलॉइट साउथ ईस्ट एशिया और जेपी कंसल्टिंग को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट व क्लीनिकल गवर्नेंस विशेषज्ञता के लिए शामिल किया है। ऐसा ही तरीका भारत में भी अपनाया जाएगा।

[@ पाकिस्तान में शादी....... सानिया मिर्जा ने ट्रोल की ऐसे कर दी बोलती बंद]


[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]


[@ BCCI ने धवन व स्मृति को किया अर्जुन अवार्ड के लिए नामित]