businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

होली पर यामाहा ने अपनी मोटरसाइकिल को भी किया कलरफुल, उतारे दो नए वेरिएंट

Source : business.khaskhabar.com | Feb 28, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Yamaha YZF R15 Version 2.0 now in GP Blue liveries and Streaking Cyanहोली के मौके पर यामाहा मोटर्स इण्डिया ने अपनी फेन फोलोइंग को खुश करते हुए अपनी सबसे अफोर्डेबल रेसिंग मॉडल यामाह आर15 वर्जन 2.0 के दो नए स्पेशल कलर बाजार में उतारे हैं जिनके साथ बाइक की कीमत 1.17 लाख रूपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यह दोनों मोटरसाइकिल स्ट्रीकिंग क्यान और जीपी ब्लू है जिन्हें ग्राफिक्स और अलग रंगों से और भी आकर्षक बनाया गया है। नए ट्रिम स्ट्रीकिंग क्यान के ब्लैक पैनल पर स्पोर्टस ग्राफिक्स के साथ ही आर15 और स्पेशल एडीसन डेक्ल्स लगाए गए हैं। वहीं जीपी ब्लू को ब्लू और व्हाईट कलर के साथ नए लोगो और आर15 के नए डेक्ल्स से सजाया गया है।
कलर और ग्राफिक्स के अलावा इस मॉडल सीरीज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आर15 वर्जन 2.0 में पहले की तरह ही 149.8 सीसी, सिंगल सिलेण्डर, लिक्वीड कूल्ड, 4 स्ट्रोक इंजन लगा है जो 16.8बीएचपी तक का पावर 8500आरपीएम पर और अधिकतम 15एनएम का टॉर्क 7500आरपीएम पर जेनरेट करता है। इस पावर टे्रन की मदद से बाइक 0-60 किमी प्रति घंटे की स्पीड 5 से 6 सैकेण्ड में पकडती है। इन दोनों मोटरसाइकिलों का कर्व वेट केवल 136 किलोग्राम है। साथ ही ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। अन्य फीचर्स में स्पोर्टी फेसलुक, एलईडी टेललाइट, çस्प्लट सीट, स्टाइलिश रियर मड गार्ड और एनोलॉग तथा डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बाइक को और भी आकर्षक बनाते हैं। पहले से उपलब्ध रेड, इन्विन्सबल ब्लैक, रैसिंग ब्लू और ग्रिल गोल्ड सहित यह मॉडल सीरीज अब कुल 6 रंगों में उपलब्ध है। - See more at: http://www.khaskhabar.com/picture-news/automobile-yamaha-yzf-r15-version-20-now-in-gp-blue-liveries-and-streaking-cyan-automobile--2-41220.html#sthash.R6UaMOnA.dpuf
कलर और ग्राफिक्स के अलावा इस मॉडल सीरीज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आर15 वर्जन 2.0 में पहले की तरह ही 149.8 सीसी, सिंगल सिलेण्डर, लिक्वीड कूल्ड, 4 स्ट्रोक इंजन लगा है जो 16.8बीएचपी तक का पावर 8500आरपीएम पर और अधिकतम 15एनएम का टॉर्क 7500आरपीएम पर जेनरेट करता है। इस पावर टे्रन की मदद से बाइक 0-60 किमी प्रति घंटे की स्पीड 5 से 6 सैकेण्ड में पकडती है। इन दोनों मोटरसाइकिलों का कर्व वेट केवल 136 किलोग्राम है। साथ ही ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। अन्य फीचर्स में स्पोर्टी फेसलुक, एलईडी टेललाइट, çस्प्लट सीट, स्टाइलिश रियर मड गार्ड और एनोलॉग तथा डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बाइक को और भी आकर्षक बनाते हैं। पहले से उपलब्ध रेड, इन्विन्सबल ब्लैक, रैसिंग ब्लू और ग्रिल गोल्ड सहित यह मॉडल सीरीज अब कुल 6 रंगों में उपलब्ध है।
कलर और ग्राफिक्स के अलावा इस मॉडल सीरीज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आर15 वर्जन 2.0 में पहले की तरह ही 149.8 सीसी, सिंगल सिलेण्डर, लिक्वीड कूल्ड, 4 स्ट्रोक इंजन लगा है जो 16.8बीएचपी तक का पावर 8500आरपीएम पर और अधिकतम 15एनएम का टॉर्क 7500आरपीएम पर जेनरेट करता है। इस पावर टे्रन की मदद से बाइक 0-60 किमी प्रति घंटे की स्पीड 5 से 6 सैकेण्ड में पकडती है। इन दोनों मोटरसाइकिलों का कर्व वेट केवल 136 किलोग्राम है। साथ ही ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। अन्य फीचर्स में स्पोर्टी फेसलुक, एलईडी टेललाइट, çस्प्लट सीट, स्टाइलिश रियर मड गार्ड और एनोलॉग तथा डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बाइक को और भी आकर्षक बनाते हैं। पहले से उपलब्ध रेड, इन्विन्सबल ब्लैक, रैसिंग ब्लू और ग्रिल गोल्ड सहित यह मॉडल सीरीज अब कुल 6 रंगों में उपलब्ध है। - See more at: http://www.khaskhabar.com/picture-news/automobile-yamaha-yzf-r15-version-20-now-in-gp-blue-liveries-and-streaking-cyan-automobile--2-41220.html#sthash.R6UaMOnA.dpuf