businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जियाओमी दुनिया की पांचवीं सबसे बडी स्मार्टफोन निर्माता

Source : business.khaskhabar.com | Aug 01, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Xiaomi world fifth largest smartphone makerबीजिंग। चीन की कंपनी जियाओमी दुनिया की पांचवीं सबसे बडी स्मार्टफोन विनिर्माता कंपनी बन गई है। यह स्थान उसने सिर्फ तीन साल में हासिल कर लिया। स्ट्रैटेजी एनालिटिक्स के नए आंकडों के मुताबिक अरबपति ली जुन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने पिछले तीन महीने में वैश्विक स्मार्टफोन बाजार के 5.1 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर लिया है। पिछले साल तक उसका सिर्फ 1.8 फीसदी बाजार पर अधिकार था। जियाओमी कोरिया की कंपनी एलजी को पीछे छोडकर पांचवें स्थान पर काबिज हुई है।

मौजूदा साल की दूसरी तिमाही में वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में 25.2 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सैमसंग शीर्ष पर है, उसके बाद 11.9 फीसदी हिस्सेदारी के साथ एप्पल है। तीसरे स्थान पर 6.8 फीसदी हिस्सेदारी के साथ चीन की हुआवी है और चौथे स्थान पर 5.4 फीसदी हिस्सेदारी के साथ लेनोवो है।

 भारत में जियाओमी ने तीन फोन लाउंच किए हैं। एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इसका एक प्रमुख फोन एमआई3 आनन फानन में बिक गया। दूसरी तिमाही में वैश्विक स्तर पर स्मार्टफोन की बिक्री साल-दर-साल आधार पर 27 फीसदी बढकर 29.5 करोड हो गई है।