businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विप्रो ने एसएपी के साथ किया करार

Source : business.khaskhabar.com | Jun 04, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Wipro agreement with SAPबेंगलुरू| सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत की अग्रणी कंपनी विप्रो लिमिटेड ने सॉफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एसएपी के साथ कारोबारी करार किया। विप्रो ने अपने उपभोक्ताओं को कम कीमत में गतिशील सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से यह करार किया है।

वैश्विक स्तर पर सॉफ्टवेयर की अग्रणी कंपनी विप्रो ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, "हमारी नई सेवाओं उपभोक्ताओं को अपने व्यवसाय में सुधार लाने, अपनी सेवाओं में दक्षता लाने एवं लागत कम करने में मदद करेंगी। और ऐसा हम एसएपी मोबाइल सोल्यूशंस के साथ साझेदारी के जरिए करेंगे।"

विप्रो की गतिशील सेवाओं के वैश्विक अध्यक्ष गौरव ढाल ने कहा, "पूरी दुनिया में कंपनियां यूटिलिटीज, खनन, सरकारी एवं खुदरा क्षेत्रों में गतिशील सेवाओं में लगातार निवेश बढ़ता जा रहा है। इस क्षेत्र में हमारी पेशकश एंटरप्राइज गतिशील सेवा क्षेत्र में भारी परिवर्तन लाने वाला साबित होगा।"