businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब वोडाफोन के पास भारतीय इकाई का पूर्ण नियंत्रण

Source : business.khaskhabar.com | Apr 11, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Vodafone poised to take full control of Indian businessनई दिल्ली। ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने अपनी भारतीय अनुषंगी इकाई पर अब अपना पूर्ण नियंत्रण स्थापित कर लिया है। वोडाफोन ने भारतीय अनुषंगी में अनलजीत सिंह व पिरामल इंटरप्राइजेज के पास मौजूद हिस्सेदारी का 10,142 करोड रूपए में अधिग्रहण कर लिया।

कंपनी ने कहा कि उसने मार्च, 2014 में वोडाफोन इंडिया लि. में अनलजीत सिंह व नीलू अनलजीत सिंह के पास मौजूद अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया था। उसके बाद स्थानीय इकाई में उसकी हिस्सेदारी बढकर 89.03 प्रतिशत हो गई थी। कंपनी ने अब शेष 10.97 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पिरामल इंटरप्राइजेज से किया है।

 दोनों सौदों पर वोडाफोन को 10,142 करोड रूपए की राशि खर्च करनी पडी है। सरकार ने पिछले साल विदेशी कंपनियों को भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में शत प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की अनुमति दी थी। उसके बाद वोडाफोन ने अक्टूबर, 2013 में भारतीय अनुषंगी में अल्पांश शेयरधारकों की हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी।