businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माल्या की मुश्किलें बढी, एसबीआई ने भेजा नोटिस

Source : business.khaskhabar.com | Sep 10, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Vijay Mallya in further trouble as SBI sends wilful defaulter noticeमुंबई। भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि उसने किंगफिशर एयरलाइंस, को जानबूझकर कर्ज नहीं लौटाने वाला घोषित करने को लेकर नोटिस भेजा है। कुछ दिन पहले ही यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने किंगफिशर एयरलाइंस, प्रवर्तक विजय माल्या तथा तीन अन्य निदेशकों को जानबूझकर चूक करने वाला घोषित किया है। एसबीआई की चेयरपर्सन ने अरूंधति भट्टाचार्य ने सोमवार को कहा, हम पहले ही केएफए को नोटिस (जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वाला) भेज चुके हैं। इस बारे में उन्हें जवाब देने के लिए अनिवार्य रूप से समय देने की जरूरत है और यह समयसीमा जारी है। कंपनी को कर्ज दे रखे बैंकों के समूह में प्रमुख एसबीआई ने किंगफिशर को 1,600 करोड रूपए से अधिक का कर्ज दे रखा है। एयरलाइन पर 17 बैंकों का 7,600 करोड रूपए का बकाया है। फरवरी 2012 में बैंकों ने कर्ज वसूली की प्रक्रिया शुरू की थी। अबतक बैंकों ने गिरवी रखे गए शेयर बेचकर 2,000 करोड रूपए जुटाए हैं। वे अब गिरवी रखी गई दो संपत्ति गोवा में किंगफिशर विला तथा मुंबई में किंगफिशर हाउस को बेचने को लेकर काम कर रहे हैं।