businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यूरिया आयात 18 फीसदी घटकर रह गया 16.65 लाख टन

Source : business.khaskhabar.com | Aug 04, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Urea imports down by 18 per cent at 16.65 LT in Apr Julनई दिल्ली। बुवाई के रकबे में गिरावट और इस वर्ष मानूसन की बरसात सामान्य से कम रहने की भविष्यवाणी के बीच वर्ष 2013.14 के चार महीने में यूरिया आयात 18 प्रतिशत घटकर 16.65 लाख टन रह गया। सरकारी आंकडों के अनुसार वर्ष 2012.13 के अप्रैल जुलाई की समान अवधि में यूरिया आयात 20.30 लाख टन का हुआ था।

 25 जुलाई की स्थिति के अनुसार खरीफ फसलों का रकबा 27 प्रतिशत की कमी दर्शाता 5 करोड 33.2 लाख हेक्टेयर था जो रकबा वर्ष भर पूर्व की समान अवधि में 7 करोड 29.1 लाख हेक्टेयर था। खरीफ फसलों की बुवाई जून में दक्षिण पश्चिम मानूसन की शुरूआत के साथ होता है और इसके शुरू होने से पहले ही सामान्य तौर पर किसान अपने खेतों को तैयार करना शुरू कर देते हैं।

 यूरिया का आयात सरकार की ओर से तीन सरकारी क्षेत्र की तीन वाणिज्यिक कंपनियों इंडिया पोटाश लिमिटेड (आईपीएल), एसमएमटीसी और एसटीसी द्वारा किया जाता है, ताकि घरेलू कमी को पूरा किया जा सके। भारत 3 करोड टन की वार्षिक घरेलू मांग के मुकाबले 2.2 करोड टन का उत्पादन करता है।