businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस इंफ्रा ने कोर्ट में कहा, सही है मुंबई मेट्रो किराया

Source : business.khaskhabar.com | Jun 14, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Up to Rs 40 Metro fare legally justified, says Reliance Infra in high courtमुंबई। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने बंबई उच्च न्यायालय में अपने उस फैसले को सही ठहराया जिसके तहत मुंबई मेट्रो में सफर के लिए 10 रूपए से 40 रूपए तक का किराया रखने का निर्णय किया गया था। अभी मुंबई मेट्रो पश्चिम में वर्सोवा और अंधेरी को पूर्व में घाटकोपर से जोडती है।

एक हलफनामे में रिलायंस इंफ्रा ने कहा कि परियोजना की लागत के आधार पर किराए तय किए जाएंगे और प्रचार के मकसद से एक महीने तक अभी 10 रूपए की सीधी दर रखी गई है। बहरहाल, बाद में किराया बढाकर 40 रूपए तक कर दिया जाएगा। न्यायमूर्ति आरडी धनुका ने हलफनामे को रिकॉर्ड पर लिया और मामले की सुनवाई 19 जून तक टाल दी। उन्होंने मुंबई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) को निर्देश दिया कि वह 19 जून को अपना जवाब दाखिल करे।