businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ट्राई ने स्पेक्ट्रम नीलामी की परामर्श प्रक्रिया की शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Aug 07, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Trai starts consultation process for spectrum auctionनई दिल्ली। दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने 18 सर्किलों में दो बैंड पर स्पेक्ट्रमों की नीलामी के लिए परामर्श प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनकी नीलामी अगले साल फरवरी में होने की उम्मीद है। ट्राई ने आज एक बयान में कहा कि यह नीलामी उन स्पेक्ट्रमों की होगी जो अभी भारती एयरटेल लिमिटेड, वोडाफोन इंडिया लिमिटेड, आइडिया सेल्युलर लिमिटेड और रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड के पास हैं और जिनके लाइसेंस वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान समाप्त हो रहे हैं। ये कंपनियां भी नीलामी में हिस्सा लेकर बाजार दर पर स्पेक्ट्रम की पुनर्खरीदी कर सकती हैं। जिन सर्किलों के लिए लाइसेंस समाप्त हो रहे हैं उनमें देश के 22 दूरसंचार सर्किलों में से 18 शामिल हैं। ये सभी लाइसेंस 900 मेगाहट्र्ज और 1800 मेगाहट्र्ज आवृति वाले बैंड के लिए हैं जिनके जरिए जीएसएम तकनीक पर आधारित सेवाएं दी जाती हैं। परामर्श प्रक्रिया के तहत इन स्पेक्ट्रमों का आरक्षित मूल्य तय किया जाएगा।