businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ट्राई ने न्यूनतम ब्रॉडबैंड गति को बढाकर किया 512 केबीपीएस

Source : business.khaskhabar.com | July 08, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Trai notifies minimum broadband speed at 512 kbpsनई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने न्यूनतम ब्रॉडबैंड गति को बढाकर 512 किलोबाइट्स प्रति सेकेंड (केबीपीएस) कर दिया। पहले यह गति 256 केबीपीएस थी। नियामक ने इसे अधिसूचित कर दिया है।

ट्राई की अधिसूचना में कहा गया है कि दूरसंचार उपभोक्ता शिकायत निपटान नियमन, 2012 में संशोधन किया गया है। अब इसे दूरसंचार उपभोक्ता शिकायत निपटान (तीसरा संशोधन) नियमन, 2014 कहा जाएगा। इसके साथ ही ब्रॉडबैंड की नई परिभाषा एक डेटा कनेक्शन जो इंटरैक्टिव सेवाओं को समर्थन देने में सक्षम होगी। इसमें इंटरनेट पहुंच भी शामिल है।

इसकी न्यूनतम डाउनलोड गति 512 केबीपीएस की होगी। आधिकारिक गजट में प्रकाशन के बाद यह नियमन लागू होगा। नियामक ने कहा है कि दूरसंचार विभाग ने राष्ट्रीय दूरसंचार नीति 2012 के अनुरूप व ट्राई की सिफारिशों के आधार पर ब्रॉडबैंड की गति को संशोधित किया है। पहले की 256 केबीपीएस की न्यूनतम गति ब्रॉडबैंड नीति 2004 के तहत थी।