businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टोयोटा ने 22.7 लाख वाहनों को वापस मंगाया

Source : business.khaskhabar.com | Jun 12, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Toyota expands airbag recall to 2.27M vehicles worldwideतोक्यो। टोयोटा ने वैश्विक स्तर पर 22.7 लाख वाहनों को वापस मंगाया है। एयरबैग प्रणाली मे गडबडी के कारण वाहनों को वापस मंगाया गया है। इस समस्या के कारण गाडी में आग लगने का खतरा है। जापानी कंपनी पिछले दो साल में विभिन्न गडबडियों के कारण करीब 90 लाख वाहनों को वापस मंगा चुकी है।

 कंपनी ने कहा कि यह घोषणा 20 माडलों पर लागू होगी जिसमें कोरोला सेडान, यारिस सब काम्पैक्ट तथा नोआ मिनिवैन शामिल हैं। टोयोटा ने बयान में कहा कि जिन वाहनों को वापस मंगाया गया है, उसमें 650,000 जापान में हैं। कंपनी के अनुसार एयरबैग प्रणाली मे गडबडी के कारण वाहनों को वापस मंगाया गया है। इसमें गडबडी से वाहन में आग लगने का खतरा है। कंपनी ने एक प्रवक्ता ने तोक्यो में कहा कि टोयोटा को जापान के एक ग्राहक से इस बारे में शिकायत मिली थी। शिकायत में कहा गया था कि इस समस्या के कारण गाडी की सीट जल गई।