businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टोयोटा ने भारत में 7,129 कोरोला कारें वापस मंगवाई

Source : business.khaskhabar.com | July 07, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Toyota Recalls 7, 129 corolla Cars in India   नई दिल्ली। जापानी कार कंपनी टोयोटा ने भारत में 7,129 कोरोला कारें लोगों से वापस मंगवाई हैं ताकि ताकि यात्रियों की तरफ वाले एयरबैग में खामी ठीक की जा सके। भारत में किलरेस्कर समूह के साथ संयुक्त उद्यम के जरिए कारोबार कर रही इसी कंपनी ने कहा कि अप्रैल 2007 से जुलाई 2008 के बीच बनी कारों को वापस मंगावाया जा रहा है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि टोयोटा किलरेस्कर मोटर (टीकेएम) के स्वैच्छिक सेवा अभियान के विस्तार और टोयोटा मोटर कापरेरेशन के कार वापस बुलाने के वैश्विक अभियान के मद्देनजर टीकेएम ने घोषणा की कि कोरोला मॉडल में सवारी की तरफ वाले एयरबैग के लिए विशेष सर्विस अभियान के तहत अप्रैल 2007 से जून 2008 के बीच बनीं कोरोला कारों को शामिल किया जाएगा। टीकेएम ने इस बात की भी पुष्टि की कि भारत से अब तक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है और यह अभियान टोयोटा वैश्विक अभियान के अनुरूप है।