businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शीर्ष सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 17, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Top seven companies add Rs. 36840 cr in market valuation, ITC shinesनई दिल्ली। शेयर बाजार के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने से बीते सप्ताह शीर्ष सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 36840.41 करोड रूपए की बढोतरी हुई है। पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकडों के अनुसार इस दौरान रोर्जमरा की उपभोक्ता वस्तुएं बनाने वाली प्रमुख कंपनी आईटीसी की बाजार पूंजी में सबसे अधिक बढोत्तरी दर्ज की गई। इसके अलावा कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, स्टेट बैंक, एसबीआई, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक बढत में रहने वालों में शामिल हैं जबकि ओएनजीसी, रिलायंस और सन फार्मा के बाजार पूंजीकरण में कमी आई है।

इस दौरान आईटीसी की बाजार पूंजी 10015.78 करोड रूपए बढकर 293849.29 करोड रूपए, सीआईएल की 7453.31 करोड रूपए की बढत लेकर 225178.39 करोड रूपए, एचडीएफसी बैंक की 7317.36 करोड रूपए उठकर 224423.20 करोड रूपए पर पहुंच गया। इसी तरह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 6365.86 करोड रूपए की बढोत्तरी के साथ 510444.51 करोड रूपए, एसबीआई का 3441.7 करोड रूपए बढकर 208178.17 करोड रूपए, इंफोसिस का 1128.37 करोड रूपए के इजाफे के साथ 240510.20 करोड रूपए और आईसीआईसीआई बैंक 1118.03 करोड रूपए की बढत लेकर 196211.65 करोड रूपए रहा।

आलोच्य सप्ताह ओएनजीसी को सबसे बडा झटका लगा और इसकी बाजार पूंजी 13603.23 करोड रूपए घटकर 336530.20 करोड रूपए, रिलायंस की 3800.9 करोड रूपए गिरकर 313501.28 करोड रूपए और सन फार्मा की 1066.62 करोड रूपए उतरकर 183603.38 करोड रूपए पर आ गई। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टीसीएस लगातार शीर्ष पर बना हुआ है। इसके बाद ओएनजीसी, रिलायंस, आईटीसी, इंफोसिस, सीआईएल, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और सन फार्मा का स्थान है।