businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फार्च्यून की सूची में भारतीय मूल के तीन सीईओ

Source : business.khaskhabar.com | Nov 14, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Three India Born CEOs on Fortune Business Person of the Year Listन्यूयार्क। भारतीय मूल के तीन मुख्य कार्यकारियों को फार्च्यून की बिजनेस पर्सन ऑफ दि ईयर की सूची में जगह मिली है। इनमें माइक्रोसाफ्ट के सत्य नाडेला शामिल हैं। सूची में गूगल के सीईओ लैरी पेज शीर्ष पायदान पर हैं।

फार्च्यून पत्रिका की इस सूची में 50 वैश्विक कारपोरेट प्रमुखों को नामित किया गया है जिनमें मास्टरकार्ड के सीईओ अजय बंगा, माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्य नाडेला और हरमैन इंटरनेशनल के चेयरमैन दिनेश पालीवाल शामिल हैं। बंगा को सूची में 28वें पायदान पर रखा गया है, जबकि नाडेला 38वें और पालीवाल 42वें पायदान पर हैं। पत्रिका ने बंगा के बारे में लिखा है, कभी कभी लोग सही समय पर सही जगह पर होते हैं। फार्च्यून ने नाडेला के बारे में कहा है कि नाडेला ने सीईओ के तौर पर कंपनी में एक संपूर्ण रणनीतिक बदलाव की पहल की है। वहीं पालीवाल के बारे में पत्रिका ने कहा कि 2007 से हरमैन की अगुवाई कर रहे पालीवाल क्लैरीफाई घटनाक्रम के साक्षी रहे हैं। यह एक ऎसी प्रौद्योगिकी है जो संगीत को डिजिटली कंप्रेस्ड किए जाते समय गुम हुई बारीकियों को बहाल करती है।