businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सिंडिकेट बैंक का सीएमडी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

Source : business.khaskhabar.com | Aug 02, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Syndicate Bank registered a case against the presidentनई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को सिंडिकेट बैंक के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एसके जैन और पांच अन्य लोगों को 50 लाख रूपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। यह रिश्वत नियमों और कानूनों का उल्लंघन करते हुए कुछ कंपनियों के ऋण की सीमा बढाने के लिए ली जा रही थी। आंतरिक खुफिया जानकारी पर सीबीआई पिछले छह माह से सीएमडी की निगरानी कर रही थी। शनिवार को उन्हें बेंगलुरू में गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई ने सीएमडी के खिलाफ कथित तौर पर 50 लाख की रिश्वत लेने और नियमों एवं कानूनों का उल्लंघन करते हुए दो कंपनियों के लिए ऋण सीमा को बढाने के दो मामले दर्ज किए हैं। ये दोनों कंपनियां कोयला घोटाले में शामिल थीं। सीबीआई के निदेशक रंजीत सिन्हा ने बताया, हम उच्च-स्तरीय भ्रष्टाचार से लडने के लिए प्रतिबद्ध हैं और आज का मामला ऎसा ही एक उदाहरण है। गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में सीएमडी का एक नजदीकी रिश्तेदार और चार्टर्ड अकाउंटेट भी शामिल है। इस मामले में सीबीआई चार शहरों में 20 स्थानों पर पडताल कर रही है।