businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी पूंजी भंडार 5 अरब डॉलर बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 05, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Swelled by USD 5 billion in foreign reservesमुंबई| देश का विदेशी पूंजी भंडार 28 मार्च 2014 को समाप्त सप्ताह में 5.038 अरब डॉलर बढ़कर 303.6735 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 18,292 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े से यह जानकारी मिली। विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 5.0116 अरब डॉलर बढ़कर 276.406 अरब डॉलर हो गया, जो 16,611.9 अरब रुपये के बराबर है।

बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रओं के मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।

आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 20.978 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,302.1 अरब रुपये के बराबर है।

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार का मूल्य 36 लाख डॉलर घटकर 4.4582 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 267.9 अरब रुपये के बराबर है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में तीन करोड़ बढ़कर 1.8313 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 110.1 अरब रुपये के बराबर है।