businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सुमितोमो बैंक ने रिलायंस कैपिटल में हिस्सेदारी खरीदी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 12, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Sumitomo Bank bought a stake in Reliance Capitalमुंबई। अनिल अंबानी के रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल ने गुरूवार को कहा कि जापान के एक प्रमुख बैंक सुमितोमो मित्सुई ट्रस्ट बैंक लिमिटेड ने कंपनी में 2.77 फीसदी रणनीतिक हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। रिलायंस कैपिटल ने एक बयान जारी कर कहा कि इस सौदे के तहत सुमितोमो बैंक से उसे संपूर्ण रकम 371 करो़ड रूपये (5.84 करो़ड डॉलर) मिल चुके हैं।

बयान के मुताबिक सुमितो मित्सुई ट्रस्ट बैंक पहले सभी तरह की नियामकीय मंजूरी मिलने पर रिलायंस कैपिटल में हिस्सेदारी खरीदने पर सहमत हुआ था। बयान में कहा गया है, ""सुमितोमो मित्सुई ट्रस्ट बैंक ने 371 करो़ड रूपये (5.84 करो़ड डॉलर) में तरजीही शेयर आवंटन के जरिए और एक साल की लॉक इन अवधि के साथ रिलायंस कैपिटल में शुरूआती 2.77 फीसदी रणनीतिक हिस्सेदारी खरीद ली है।"" कंपनी ने कहा कि यह अधिग्रहण प्रति शेयर 530 रूपये की दर से किया गया है, जो संबंधित तिथि को शेयर मूल्य से 11 फीसदी अधिक है।