businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आयात शुल्क बढने से चीनी के भाव 60 रूपए प्रति क्विंटल बढे

Source : business.khaskhabar.com | Jun 24, 2014 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 Sugar prices rise by Rs 60 after govt hikes import dutyनई दिल्ली। सरकार द्वारा चीनी पर आयात शुल्क बढाकर 40 फीसदी करने तथा चीनी मिलों को 4,400 करोड रूपए का अतिरिक्त ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने की घोषणा के बाद मंगलवार को देश के प्रमुख थोक बाजारों में चीनी के दाम 60 रूपए प्रति क्विंटल तक बढ गए।

इसके अलावा बडे खरीदारों की गर्मियों के सीजन की मांग से भी कीमतों में इजाफा हुआ। राष्ट्रीय राजधानी में चीनी तैयार एम 30 और एस 30 के भाव क्रमश: 3270:3400 रूपए और 3250:3380 रूपए से बढकर क्रमश: 3320:3460 रूपए और 3300:3430 रूपए क्विंटल बंद हुए। इस तरह चीनी की कीमत में 50 से 60 रूपए प्रति क्विंटल का इजाफा हुआ।

चीनी व्यापारियों का कहना है कि सरकार द्वारा आयात को हतोत्साहित करने के लिए आयात शुल्क बढाकर 40 फीसदी करने से चीनी की कीमतों में और बढोतरी की आशंका है। उन्होंने कहा कि यदि मानसून कमजोर रहता है तो आगामी दिनों में चीनी और महंगी हो सकती है। सामान्य रख के अनुरूप चीनी मिल डिलीवरी एम 30 और एस 30 के भाव क्रमश: 3130:3245 रूपए और 3110:3225 रूपए से बढकर क्रमश: 3160:3300 रूपए और 3140:3240 रूपए क्विंटल बंद हुए। मिलगेट चीनी मवाना किनौली और असमोली के भाव क्रमश: 3160 रूपए 3240 रूपए और 3210 रूपए से बढकर क्रमश: 3230 रूपए 3300 रूपए और 3250 रूपए क्विंटल बंद हुए।