businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार में भरपूर तेजी: सेंसेक्स,निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड

Source : business.khaskhabar.com | Mar 28, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Stock markets sharply in early tradingमुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरूआती कारोबारों में तेजी का रूख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.19 बजे 105.76 अंकों की तेजी के साथ 22,320.13 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 39.15 अंकों की तेजी के साथ 6,680.90 पर कारोबार करते देखे गए।

 बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 59.07 अंकों की तेजी के साथ 22,273.44 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 31.30 अंकों की तेजी के साथ 6,673.05 पर खुला।

सेंसेक्स और निफ्टी ने शुक्रवार दोपहर के कारोबार में फिर एक बार अपने जीवनकाल का ऐतिहासिक उच्च स्तर छू लिया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 59.07 अंकों की तेजी के साथ 22,273.44 पर खुला और 22,363.97 के ऊपरी स्तर को छूआ, जो इसके अब तक के जीवनकाल का ऐतिहासिक उच्च स्तर है।
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 125.60 अंकों की तेजी के साथ 22,339.97 पर और निफ्टी 54.15 अंकों की तेजी के साथ 6,695.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 59.07 अंकों की तेजी के साथ 22,273.44 पर खुला और 125.60 अंकों यानी 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 22,339.97 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 22,363.97 के ऊपरी और 22,185.11 निचले स्तर को छुआ।

निफ्टी 31.30 अंकों की तेजी के साथ 6,673.05 पर खुला और 54.15 अंकों यानी 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 6,695.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,702.60 ऊपरी और 6,643.80 निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 100.62 अंकों की तेजी के साथ 7,010.29 पर और स्मॉलकैप 82.56 अंकों की तेजी के साथ 6,999.06 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। बिजली (3.02 फीसदी), रियल्टी (1.61 फीसदी), धातु (1.52 फीसदी), बैंकिंग (1.19 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.84 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।