businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वित्तीय नियमों में ढील के बाद सेंसेक्स 149 अंक सुधरा

Source : business.khaskhabar.com | July 16, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Stock markets sharply in early tradingनई दिल्ली। बाजारों ने बुधवार को मजबूती के साथ शुरूआत की है। रिजर्व बैंक द्वारा ढांचागत विकास और सस्ते मकानों के लिए वित्त पोषण नियमों में ढील दिए जाने के बाद बुधवार को फंडों और छोटे निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 149 अंकों के सुधार के साथ खुला। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 149.34 अंक ऊपर 25,377 अंक पर खुला।

पिछले सत्र में यह 221.67 अंक मजबूत हुआ था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 44.70 अंक ऊपर 7,571.35 अंक पर खुला। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 0.7-1 फीसदी चढे हैं। रियल्टी शेयर 2 फीसदी और बैंक शेयर 1.25 फीसदी उछले हैं। मेटल, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, पावर, ऑटो, हेल्थकेयर शेयर 0.8-0.4 फीसदी मजबूत हैं। आईटी, तकनीकी, एफएमसीजी शेयरों में भी बढत है। हालांकि, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों पर दबाव है। निफ्टी शेयरों में आईडीएफसी 3.5 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 2.5 फीसदी उछले हैं।

डीएलएफ, बीपीसीएल, एसबीआई, एक्सिस बैंक, हीरो मोटो, एनटीपीसी, पीएनबी, एलएंडटी, सन फार्मा 1.75-1 फीसदी चढ़े हैं। दिग्गजों में एचडीएफसी 2 फीसदी टूटा है। भारती एयरटेल 0.75 फीसदी गिरा है। एनएमडीसी, एचडीएफसी बैंक, लुपिन, डॉ रेड्डीज, पावर ग्रिड, मारूति सुजुकी, बजाज ऑटो कमजोर हैं। एशियाई बाजारों में ताइवान इंडेक्स में 0.5 फीसदी गिरा है। कॉस्पी और निक्केई में मामूली कमजोरी है। शंघाई कंपोजिट, स्ट्रेट्स टाइम्स और हैंग सैंग में हल्की मजबूती दिख रही है। मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार रहा। कंपनियों के नतीजों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा जल्द ब्याज दरें बढ़ाए जाने के संकेत की वजह से बाजारों में उतार-चढाव दिखा।