businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सेंसेक्स, 26000 के पार

Source : business.khaskhabar.com | July 07, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Stock markets sharply in early tradingनई दिल्ली। शेयर बाजार में रैली सोमवार को भी जारी है। सेंसेक्स और निफ्टी आज नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले हैं। सेंसेक्स ने 26000 का स्तर पार किया है। निफ्टी 7800 के स्तर से थोडा ही दूर है। सुबह 9:25 बजे, सेंसेक्स 109 अंक चढकर 26071 और निफ्टी 26 अंक चढकर 7778,95 के स्तर पर खुला। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 0.5-0.7 फीसदी मजबूत हैं।
 आईटी और तकनीकी शेयर 1 फीसदी चढे हैं। ऑटो, पावर, मेटल, रियल्टी शेयर 0.6 फीसदी मजबूत हैं। कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में भी मजबूती है। बैंक और हेल्थकेयर शेयर सुस्त हैं। हालांकि, ऑयल एंड गैस और एफएमसीजी शेयरों पर हल्का दबाव है। निफ्टी शेयरों में आईडीएफसी 3.5 फीसदी और टाटा पावर 2.5 फीसदी उछले हैं।
इंफोसिस, टाटा मोटर्स, डीएलएफ, सेसा स्टरलाइट, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, विप्रो, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एसीसी, भारती एयरटेल 1.3-0.75 फीसदी मजबूत हैं। दिग्गजों में कोटरक महिंद्रा बैंक करीब 2 फीसदी और बीपीसीएल करीब 1.5 फीसदी टूटे हैं। ओएनजीसी, आईटीसी, लुपिन, डॉ रेड्डीज, मारूति सुजुकी, एशियन पेंट्स, यूनाइटेड स्पिरिट्स 0.75-0.25 फीसदी कमजोर हैं।
एशियाई बाजारों पर दबाव आया है। कॉस्पी 0.5 फीसदी गिरे हैं। हैंग सैंग, ताइवान इंडेक्स और शंघाई कंपोजिट में 0.3 फीसदी कमजोरी है। स्ट्रेट्स टाइम्स और निक्कई सुस्त है। शुRवार को अमेरिकी बाजार बंद रहे थे।