businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार : अग्रिम कर, थोक महंगाई पर रहेगी नजर

Source : business.khaskhabar.com | Mar 15, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Stock market advances, will look at wholesale pricesमुंबई। शेयर बाजारों में आगामी सप्ताह निवेशकों की नजर मुख्य रूप से कंपनियों द्वारा जमा की जाने वाली अग्रिम कर वसूली की चौथी खेप और थोक महंगाई दर के आंक़डे पर टिकी रहेगी। आगामी सप्ताह में संसद के चालू बजट सत्र के घटनाक्रम, विदेशी पोर्टफोलियो निवेश और घरेलू संस्थागत निवेश के आंक़डों, वैश्विक बाजारों के रूझान, डॉलर के मुकाबले रूपये की चाल और तेल मूल्य पर भी निवेशकों की नजर बनी रहेगी। कंपनियां 15 मार्च तक अग्रिम कर की चौथी खेप जमा करेंगी। अग्रिम कर के आंक़डे से चौथी तिमाही में कंपनियों की आय का अनुमान लगाया जा सकेगा। अग्रिम कर चार खेप में लिए जाते हैं : 15 फीसदी 15 जून तक, 40 फीसदी 15 सितंबर तक, 75 फीसदी 15 दिसंबर तक और 100 फीसदी 15 मार्च तक। सरकार सोमवार 16 मार्च को फरवरी 2015 के लिए थोक महंगाई दर के आंक़डे जारी करेगी। संसद का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो चुका है, जो आठ मई को समाप्त होगा। इस बीच पूरे एक महीने का अवकाश होगा। बजट सत्र का पहला हिस्सा 20 मार्च, 2015 तक चलेगा और दूसरा हिस्सा 20 अप्रैल, 2015 को शुरू होगा।
यह बजट सत्र इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि शीतकालीन सत्र के बाद जारी किए गए अध्यादेशों को सरकार विधेयक के रूप में संसद में पेश करेगी और उन्हें दोनों सदनों पारित कराने की कोशिश करेगी। बीमा कानून (संशोधन) विधेयक 2015 गुरूवार 12 मार्च को राज्यसभा में पारित हो गया है। राष्ट्रपति का हस्ताक्षर होन के बाद यह कानून बन जाएगा। यह पहले ही लोकसभा में पारित हो चुका है। इस विधेयक में बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेश की सीमा वर्तमान 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी करने का प्रावधान है। आगामी सप्ताह सरकारी तेल विपणन कंपनियों के शेयरों पर भी नजर रहेगी, क्योंकि ये कंपनियां 16 मार्च को ईधन मूल्य में संशोधन करने का फैसला कर सकती हैं। तेल विपणन कंपनियां हर महीने के शुरू और मध्य में गत दो सप्ताह में आयातित तेल मूल्य के आधार पर ईधन मूल्यों की समीक्षा करती हैं। फेडरेल रिजर्व की नीति निर्मात्री समिति फेडरल ओपेन मार्केट समिति (एफओएमसी) मंगलवार 17 मार्च और बुधवार 18 मार्च की दो दिवसीय बैठक में मौद्रिक नीति की समीक्षा करेगी। इस बैठक में निवेशक ब्याज दर बढ़ाए जाने के समय से संबंधित विचार विमर्श पर टकटकी लगाए रहेंगे। सोमवार 16 मार्च को फरवरी 2015 के लिए अमेरिकी औद्योगिक उत्पादन के आंक़डे जारी होंगे। बैंक ऑफ जापान भी दो दिवसीय बैठक के बाद बुधवार 18 मार्च को मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करेगा।