businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बकाए को लेकर देर से उ़डे स्पाइसजेट के विमान

Source : business.khaskhabar.com | Dec 16, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 SpiceJet fate in government hands as airline seeks helpनई दिल्ली। विमानन कंपनी स्पाइसजेट पर तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) के बकाए का भुगतान करने के दबाव बीच मंगलवार को कंपनी की कई उ़डानों में देरी हुई। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के एक सूत्र ने कहा कि ऎसा लगता है कि विमानों में ईधन भरवाने में देरी होने के कारण उ़डानों में देरी हुई। सूत्र ने कहा कि बाद में कंपनी ने विमानों में ईधन भरवा लिया और उ़डानों का संचालन किया गया।

कंपनी ने कहा, ""संचालन में कुछ तात्कालिक समस्याएं थीं। उ़डानों का संचालन अब चालू हो गया है।"" विमानन कंपनी बकाया भुगतान के लिए तेल कंपनियों और हवाईअड्डा संचालकों से कुछ वक्त मांग रही है। ऎसी खबरें आई थीं कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और ओएमसी ने कंपनी को कैश-एंड-कैरी श्रेणी में डाल दिया है। विमानन कंपनियां आम तौर पर शुल्क का भुगतान महीने के आधार पर करती हैं। लेकिन कैश-एंड-कैरी में उन्हें हवाईअड्डे पर हर बार सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए भुगतान करना होता है। स्पाइसजेट को सितंबर में समाप्त तिमाही में 310 करो़ड रूपये का घाटा हुआ है, जो एक साल पहले समान अवधि में 560 करो़ड रूपये था। कंपनी ने अपने विमानों की संख्या घटाकर 26 कर दी है, जो इस साल के शुरू में 35 थी। कंपनी के लेखापरीक्षक एसआर बाटलीबोई एंड एसोसिएट्स ने कंपनी के कारोबार में लाभकारी रूप से बने रहने की संभावना पर संदेह जताया है।