businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

1500 करोड जुटाएगी स्पाइसजेट, मारन बोर्ड से बाहर

Source : business.khaskhabar.com | Jan 30, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Spice Jet will collect Rs 1500 crore, Maran will be outनई दिल्ली। बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने मारन परिवार को प्रतिभूतियां जारी कर एवं गैर परिवर्तनीय तरजीही शेयर जारी कर 1,500 करोड रूपये जुटाने की योजना बनाई है। मारन कंपनी के प्रवर्तकों में से एक हैं और वह कंपनी के निदेशक मंडल से बाहर निकलेंगे। स्पाइसजेट के निदेशक मंडल ने गुरूवार को हुई अपनी बैठक में प्रवर्तक समूह मारन परिवार की संपूर्ण 58.46 प्रतिशत हिस्सेदारी अजय सिंह को बेचने का प्रस्ताव मंजूर कर दिया। संकटग्रस्त एयरलाइन 1,000 रूपये प्रति शेयर के मूल्य पर 37.5 लाख गैर परिवर्तनीय विमोच्य तरजीही शेयर कलानिधि मारन या कल एयरवेज या दोनों को तरजीही आधार पर जारी करेगी।

कंपनी को मूल प्रवर्तक सिंह से इस महीने की शुरआत में निवेश का आश्वासन प्राप्त हुआ है। निदेशक मंडल ने मारन, कावेरी कलानिधि और एस. नटराजन के इस्तीफे तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिए हैं। स्पाइसजेट ने शुक्रवार को एक नियामक सूचना में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने कंपनी, कलानिधि मारन, कल एयरवेज और अजय सिंह के मध्य शेयर बिRी व खरीद समझौते को मंजूरी प्रदान की है। इस समझौते के तहत, मारन और कल एयरवेज कंपनी में अपनी संपूर्ण 58.46 प्रतिशत हिस्सेदारी सिंह को बेचेंगे। इस सौदे के बाद स्पाइसजेट का पंजीकृत कार्यालय तमिलनाडु से दिल्ली स्थानांतरित कर दिया जाएगा और कंपनी के अंतर्नियम में संशोधन किया जाएगा। कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी बढकर 2,000 करोड रूपये हो जाएगी।