businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 136 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 21, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex up 136 pointsमुंबई| देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अपने जीवनकाल के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुए। दोनों सूचकांकों ने दिन भर के कारोबार में ऐतिहासिक ऊपरी स्तर भी छुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 135.99 अंकों की तेजी के साथ 22,764.83 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.25 अंकों की तेजी के साथ 6,817.65 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स 15.91 अंकों की तेजी के साथ 22,644.75 पर खुला और 135.99 अंकों यानी 0.60 फीसदी तेजी के साथ 22,764.83 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 22,795.58 के ऐतिहासिक ऊपरी और 22,636.75 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। एसएसएलटी (4.78 फीसदी), एलएंडटी (4.04 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.54 फीसदी), भेल (3.07 फीसदी) और भारती एयरटेल (3.00 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे विप्रो (6.65 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.69 फीसदी), सन फार्मा (0.44 फीसदी), एचडीएफसी (0.35 फीसदी) और टाटा पावर (0.30 फीसदी)।

निफ्टी 9.85 अंकों की तेजी के साथ 6,789.25 पर खुला और 38.25 अंकों यानी 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 6,817.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,825.45 के ऐतिहासिक ऊपरी और 6,786.90 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स और निफ्टी इससे पहले 10 अप्रैल 2014 को ऐतिहासिक ऊपरी स्तर पर बंद हुए थे और इसी दिन इन्होंने ऐतिहासिक ऊपरी स्तर भी छुआ था। सेंसेक्स 22,792.49 के ऊपरी स्तर को छूकर 22,715.33 पर और निफ्टी 6,819.05 के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर को छूकर 6,796.40 पर बंद हुआ था।

सोमवार को बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 58.12 अंकों की तेजी के साथ 7,397.41 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 103.96 अंकों की तेजी के साथ 7,627.97 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही। पूंजीगत वस्तु (2.91 फीसदी), धातु (2.23 फीसदी), बैंकिंग (1.34 फीसदी), वाहन (1.33 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.42 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के चार सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (0.68 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.39 फीसदी), रियल्टी (0.28 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.18 फीसदी) में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,775 शेयरों में तेजी और 1,039 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 113 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।