businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स व निफ्टी ऎतिहासिक ऊंचाइयों पर बंद

Source : business.khaskhabar.com | Nov 05, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex ends flat after hitting all time high of 27,969.82 मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 55.50 अंकों की तेजी के साथ 27,915.88 पर और निफ्टी 14.15 अंकों की तेजी के साथ 8,338.30 पर बंद हुआ। दोनों सूचकांक अपने जीवनकाल के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुए और दोनों ने ऐतिहासिक उच्च स्तर भी छुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 46.81 अंकों की तेजी के साथ 27,907.19 पर खुला और 55.50 अंकों यानी 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 27,915.88 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,010.39 के ऊपरी और 27,857.65 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। एक्सिस बैंक (2.93 फीसदी), डॉ रेड्डीज लैब (2.27 फीसदी), एसबीआईएन (2.24 फीसदी), सन फार्मा (2.10 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.84 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे हिंडाल्को (4.10 फीसदी), एसएसएलटी (3.79 फीसदी), कोल इंडिया (3.15 फीसदी), भारती एयरटेल (2.70 फीसदी) और टाटा स्टील (2.29 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 27.10 अंकों की तेजी के साथ 8,351.25 पर खुला और 14.15 अंकों यानी 0.17 फीसदी तेजी के साथ 8,338.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,365.55 के ऊपरी और 8,323.50 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स और निफ्टी ने इससे पहले सोमवार को ऐतिहासिक उच्च स्तर छुआ था, जबकि निफ्टी सोमवार को ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद भी हुआ था। बुधवार को बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 23.21 अंकों की तेजी के साथ 9,964.61 पर और स्मॉलकैप 83.86 अंकों की तेजी के साथ 11,160.98 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से सात शेयरों में तेजी दर्ज की गई। बैंकिंग (1.41 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.01 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.73 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.57 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.32 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के पांच सेक्टरों धातु (3.03 फीसदी), बिजली (0.91 फीसदी), तेल एवं गैस (0.66 फीसदी), रियल्टी (0.38 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.16 फीसदी) में गिरावट रही। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,619 शेयरों में तेजी और 1,394 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 113 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।