businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नया रिकॉर्ड: सेंसेक्स 25,396 व निफ्टी 7,583 पर बंद हुआ

Source : business.khaskhabar.com | Jun 06, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex and Nifty touch new highsमुंबई। विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 376.95 अंक बढकर 25,396.46 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर और निफ्टी भी 109.30 अंक उछलकर 7,583.40 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुआ।

 इससे पूर्व बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में गुरूवार को करीब 214 अंक की बढोतरी दर्ज की गई थी जो शुक्र को के शुरूआती कारोबार में 210.51 अंक अथवा 0.84 फीसदी की तेजी के साथ 25,230.02 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 50.10 अंक अथवा 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 7,524.20 अंक पर पहुंच गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोषों एवं निवेशकों की ओर से तेल एवं गैस, रीयल्टी, पूंजीगत सामान, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी, बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों की खरीद बढाये जाने से सूचकांक में मजबूती आई।

सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। ओएनजीसी (10.57 फीसदी), गेल (7.52 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (3.68 फीसदी), आरआईएल (2.97 फीसदी) और एचडीएफसी (2.96 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- एसएसएलटी (2.53 फीसदी), इंफोसिस (1.26 फीसदी), टीसीएस (1.02 फीसदी), हिंडाल्को (0.32 फीसदी) और भारती एयरटेल (0.04 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 47.40 अंकों की तेजी के साथ 7,521.50 पर खुला और 109.30 अंकों यानी 1.46 फीसदी की तेजी के साथ 7,853.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,592.70 के ऊपरी और 7,497.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 142.63 अंकों की तेजी के साथ 9,098.54 पर और स्मॉलकैप 150.12 अंकों की तेजी के साथ 9,774.04 पर बंद हुए।

बीएसई के 12 में से नौ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। रियल्टी (5.02 फीसदी), तेल एवं गैस (4.82 फीसदी), बैंक (1.65 फीसदी), उपभोक्ता वस्तु (1.61 फीसदी) और वाहन (1.53 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

सूचना प्रौद्योगिकी (0.63 फीसदी), धातु (0.34 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.29 फीसदी) में गिरावट दर्ज किया गया।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 2144 शेयरों में तेजी और 959 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 91 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।