businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स, निफ्टी ऎतिहासिक उच्च स्तर पर

Source : business.khaskhabar.com | Mar 29, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex Nifty at historic high levelsमुंबई। देश के शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गत सप्ताह ढाई फीसदी से अधिक तेजी रही। इस दौरान सेंसेक्स पांच में से चार कारोबारी सत्रों और निफ्टी सभी पांच सत्रों में ऎतिहासिक ऊंचाई पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गत सप्ताह 2.69 फीसदी या 584.65 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 22,339.97 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.09 फीसदी या 201 अंकों की तेजी के साथ 6,695.90 पर बंद हुआ।
इस दौरान सेंसेक्स ने शुक्रवार को अपने जीवनकाल के ऎतिहासिक उच्चा स्तर 22,363.97 को और निफ्टी ने इसी दिन अपने जीवनकाल के ऎतिहासिक उच्चा स्तर 6,702.60 को छुआ। सेंसेक्स गत सप्ताह पांच में से चार कारोबारी सत्रों में सोमवार, बुधवार, गुरूवार और शुक्रवार को ऎतिहासिक ऊंचाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने सभी पांच सत्रों में ऎतिहासिक उच्चा स्तर को छुआ। निफ्टी ने गत सप्ताह सभी पांच सत्रों में ऎतिहासिक ऊंचाई को छुआ और ऎतिहासिक ऊंचाई पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स और निफ्टी ने होली के अगले दिन 18 मार्च को ऎतिहासिक उच्चा स्तर को छुआ था और 10 मार्च को ऎतिहासिक उच्चा स्तर पर बंद हुआ था।
गत सप्ताह सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी रही। भारतीय स्टेट बैंक (11.73 फीसदी), कोल इंडिया (8.62 फीसदी), भारती एयरटेल (8.60 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (8.57 फीसदी) और टाटा पावर (8.41 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे डॉ. रेड्डीज लैब (5.75 फीसदी), सन फार्मा (2.91 फीसदी), विप्रो (2.90 फीसदी), इंफोसिस (1.44 फीसदी) और टीसीएस (0.93 फीसदी)। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी ढाई से तीन फीसदी की तेजी रही। मिडकैप 3.21 फीसदी तेजी के साथ 7,010.29 पर और स्मॉलकैप 2.45 फीसदी तेजी के साथ 6,999.06 पर बंद हुआ।
 गत सप्ताह के प्रमुख घटनाक्रमों में निर्वाचन आयोग ने सोमवार 24 मार्च को सरकार को निर्देश दिया कि वह प्राकृतिक गैस की कीमत बढ़ाने के प्रस्ताव को फिलहाल स्थगित कर दे। नया गैस मूल्य एक अप्रैल 2014 से लागू होने वाला था। प्रस्ताव के मुताबिक प्राकृतिक गैस की कीमत 4.20 डॉलर प्रति 10 लाख मीट्रिक ब्रिटिश थर्मल यूनिट से बढ़ाकर करीब 8 डॉलर की जानी है। निर्वाचन आयोग के इस आदेश के बाद गैस वितरण कंपनियों और बिजली कंपनियों के शेयर में तेजी दर्ज की गई। गत सप्ताह बैंक शेयरों में तेजी रही, क्योंकि महंगाई में गिरावट के कारण आम तौर पर माना जाता है कि एक अप्रैल 2014 को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा की जाने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा घोषणा में मुख्य नीतिगत दरों को जस का तस छो़डा जा सकता है।