businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स, निफ्टी में 1.5 फीसदी से अधिक तेजी

Source : business.khaskhabar.com | July 26, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex, Nifty up 1.5 per centमुंबई। देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में डेढ़ फीसदी से अधिक तेजी दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 1.9 फीसदी या 485.19 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 26,126.75 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.65 फीसदी या 126.55 अंकों की तेजी के साथ 7,790.45 पर बंद हुआ।
 सेंसेक्स के 30 शेयरों में से पिछले सप्ताह 17 में तेजी रही। एचडीएफसी (8.08 फीसदी), टीसीएस (6.85 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (5.79 फीसदी), सन फार्मा (5.35 फीसदी) और भारती एयरटेल (5.29 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे टाटा पावर (4.78 फीसदी), भेल (4.71 फीसदी), गेल (3.67 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.64 फीसदी) और भारतीय स्टेट बैंक (2.59 फीसदी)। गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि गिरावट का रूख रहा। मिडकैप 0.81 फीसदी या 74.59 अंकों की गिरावट के साथ 9,178.21 पर बंद हुआ।
 स्मॉलकैप 1.41 फीसदी या 143.67 अंकों की गिरावट के साथ 10,037.17 पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के प्रमुख घटनाक्रमों में शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने जीवनकाल का ऎतिहासिक उच्चा स्तर छू लिया। सेंसेक्स और निफ्टी इससे पहले गुरूवार को अपने जीवनकाल के ऎतिहासिक उच्चा स्तर पर बंद हुए थे।
 अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष ने गुरूवार 24 जुलाई को वैश्विक विकास दर का अनुमान घटा दिया, क्योंकि चीन और अमेरिका में कारोबारी गतिविधियों में गिरावट दर्ज की गई है साथ ही यूक्रेन और मध्यपूर्व के संकट के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल मूल्य बढ़ने के आसार हैं। मुद्राकोष ने कहा कि इस साल विकास दर 3.4 फीसदी रह सकती है। इससे पहले अप्रैल में उसने 3.6 फीसदी विकास दर रहने का अनुमान दिया था। मुद्राकोष ने हालांकि अगले वर्ष की विकास दर के अनुमान को अप्रैल के 3.9 फीसदी से बढ़ाकर चार फीसदी कर दिया।