businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स, निफ्टी ने ऎतिहासिक उच्चा स्तर छुआ

Source : business.khaskhabar.com | July 03, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex, Nifty touched a historic high levelमुंबई| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 17.46 अंकों की गिरावट के साथ 25,823.75 पर और निफ्टी 10.35 अंकों की गिरावट के साथ 7,714.80 पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने अब तक के जीवनकाल का ऐतिहासिक उच्च स्तर छुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 34.54 अंकों की तेजी के साथ 25,875.75 पर खुला और 17.46 अंकों यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 25,823.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,999.08 के ऐतिहासिक ऊपरी और 25,793.70 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई में सुबह के कारोबार में तकनीकी खराबी के कारण कारोबार बंद कर दिया था। बाद में हालांकि खराबी दूर होने के बाद सामान्य कारोबार चालू कर दिया गया।

सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। टाटा मोटर्स (3.03 फीसदी), विप्रो (2.58 फीसदी), सन फार्मा (1.79 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.41 फीसदी) और टीसीएस (0.86 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे हीरो मोटोकॉर्प (3.17 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (2.47 फीसदी), बजाज ऑटो (2.39 फीसदी), ओएनजीसी (1.99 फीसदी) और टाटा पावर (1.88 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.20 अंकों की तेजी के साथ 7,734.35 पर खुला और 10.35 अंकों यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 7,714.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,754.65 के ऐतिहासिक ऊपरी और 7,706.80 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 16.32 अंकों की गिरावट के साथ 9,490.58 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 14.80 अंकों की गिरावट के साथ 10,419.38 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से छह सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। स्वास्थ्य सेवाएं (1.12 फीसदी), वाहन (0.80 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.59 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.34 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.28 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के रियल्टी (1.47 फीसदी), तेल एवं गैस (1.19 फीसदी), बिजली (0.86 फीसदी), धातु (0.55 फीसदी) और बैंकिंग (0.28 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,261 शेयरों में तेजी और 1,509 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 93 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।