businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स, निफ्टी में करीब ढाई फीसदी तेजी

Source : business.khaskhabar.com | May 10, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex, Nifty nearly two and a half per centमुंबई। देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में करीब ढाई फीसदी तेजी रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 2.63 फीसदी या 590.34 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 22,994.23 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.45 फीसदी या 164 अंकों की तेजी के साथ 6,858.80 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से पिछले सप्ताह 21 में तेजी रही। आईसीआईसीआई बैंक (9.83 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (8.70 फीसदी), भेल (7.49 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (7.44 फीसदी) और टाटा स्टील (1.51 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भारती एयरटेल (4.81 फीसदी), इंफोसिस (3.55 फीसदी), विप्रो (2.90 फीसदी), एचडीएफसी (2.67 फीसदी) और सिप्ला (2.23 फीसदी)। गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 1.34 फीसदी या 98.63 अंकों की तेजी के साथ 7,456.09 पर बंद हुआ। स्मॉलकैप 0.81 फीसदी या 60.87 अंकों की तेजी के साथ 7,593.68 पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के प्रमुख घटनाक्रमों में शुक्रवार सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने जीवन काल का ऎतिहासिक ऊपरी स्तर छुआ और दोनों सूचकांक रिकार्ड ऊपरी स्तर पर बंद भी हुए। सेंसेक्स 650.19 अंकों की तेजी के साथ 22,994.23 पर बंद हुआ और निफ्टी 198.95 अंकों की तेजी के साथ 6,858.80 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स ने 23,048.49 के ऎतिहासिक ऊपरी और निफ्टी ने 6,871.35 के ऎतिहासिक ऊपरी स्तर को छुआ। सेंसेक्स और निफ्टी ने इससे पहले 25 अप्रैल को क्रमश: 22,939.31 और 6,869.85 के रिकार्ड ऊपरी स्तर को छुआ था। साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी 23 अप्रैल को क्रमश: 22,876.54 और 6,840.80 के रिकार्ड ऊपरी स्तर पर बंद हुए थे। पिछले हफ्ते देश में आम चुनाव जारी रहा। इसके परिणाम का शेयर बाजार की चाल पर प्रमुखता से असर होगा। चुनाव सात अप्रैल से शुरू हुआ और 12 मई तक नौ चरणों में संपन्न होगा। मतगणना 16 मई को होगी।