businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स, निफ्टी में ढाई फीसदी उछाल

Source : business.khaskhabar.com | July 19, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex, Nifty in the two and a half percentमुंबई| देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में ढाई फीसदी से अधिक तेजी दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 2.47 फीसदी या 617.21 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 25,641.56 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.74 फीसदी या 204.3 अंकों की तेजी के साथ 7,663.90 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से पिछले सप्ताह 22 में तेजी रही। टाटा स्टील (12.19 फीसदी), हिंडाल्को (10.87 फीसदी), एक्सिस बैंक (9.91 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (8.97 फीसदी) और एलएंडटी (7.09 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.95 फीसदी), बजाज ऑटो (2.56 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (2.24 फीसदी), इंफोसिस (2.18 फीसदी) और गेल (2.02 फीसदी)।

गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में सेंसेक्स से भी अधिक तेजी रही। मिडकैप 4.25 फीसदी या 377.56 अंकों की तेजी के साथ 9,252.80 पर बंद हुआ। स्मॉलकैप 5.09 फीसदी या 492.73 अंकों की तेजी के साथ 10,180.84 पर बंद हुआ।

गत सप्ताह के प्रमुख घटनाक्रमों में सोमवार को जारी आंकड़े के मुताबिक थोक महंगाई दर और उपभोक्ता महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है।

थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर जून में घटकर 5.43 फीसदी दर्ज की गई। यह पिछले चार महीने का निचला स्तर है। इसके साथ ही उपभोक्ता महंगाई दर भी जनवरी 2012 के बाद निचले स्तर पर आ गई है। दोनों ही प्रकार की दरों के नीचे आने की प्रमुख वजह खाद्य वस्तुओं की महंगाई धीमी गति से बढ़ना है।

थोक महंगाई दर मई में 6.01 फीसदी थी। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित यह दर जून 2013 में 5.16 फीसदी थी।

उपभोक्ता महंगाई दर जून महीने में घटकर 7.31 फीसदी दर्ज की गई, जो एक महीने पहले 8.28 फीसदी थी।

भारतीय उद्योग परिसंघ के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने महंगाई दर में गिरावट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "दोनों ही प्रकार की महंगाई दर में गिरावट और पिछले दिनों जारी एक अन्य आंकड़े के मुताबिक औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि से पता चलता है कि आर्थिक विकास में तेजी का दौर शुरू होने वाला है।"