businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली गिरावट (साप्ताहिक समीक्षा)

Source : business.khaskhabar.com | Jun 28, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex, Nifty declined marginally weekly reviewमुंबई। इराक में जारी हिंसा से इस सप्ताह विश्वभर के शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई और इसका असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी प़डा। सप्ताह के पांच कारोबारी दिनों में से तीन दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। गत शुक्रवार यानी 20 जून को समाप्त हुए कारोबारी दिवस की तुलना में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 5.59 अंकों यानी 0.03 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी में भी 2.65 अंकों यानी 0.03 फीसदी की गिरावट देखी गई।
हालांकि, सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 37.25 अंकों की तेजी के साथ 25,099.92 पर और निफ्टी 15.60 अंकों की तेजी के साथ 7,508.80 पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में इस पूरे कारोबारी सप्ताह में 243.21 अंकों की वृद्धि हुई, जबकि स्मॉलकैप में 261.07 अंकों की तेजी दर्ज की गई। मिडकैप शुक्रवार को 24.33 अंकों की तेजी के साथ 9,205.17 पर और स्मॉलकैप 40.91 अंकों की तेजी के साथ 10,022.29 पर बंद हुआ। सप्ताह भर के कारोबार पर नजर दौ़डाएं तो सेंसेक्स सोमवार को 74.19 अंकों की गिरावट के साथ 25,031.32 पर, मंगलवार को 337.58 अंकों की तेजी के साथ 25,368.90 पर बंद हुआ। अगले कारोबारी दिन बुधवार व गुरूवार को फिर गिरावट दर्ज की गई और यह क्रमश: 55.16 व 251.07 अंकों की गिरावट के साथ 25,313.74 व 25,062.67 पर बंद हुआ।
 25 जून को सरकार ने प्राकृतिक गैस की मूल्यवृद्धि तीन महीने के लिए टाल दी और इस मुद्दे पर सभी घटकों के साथ व्यापक चर्चा किए जाने की बात कही। इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार ने बुधवार को वाहन, पूंजीगत वस्तु और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु के उत्पाद कर में दिए जाने वाले छूट को 31 दिसंबर, 2014 तक के लिए बढ़ा दिया। भारतीय रिजर्व बैंक ने 26 जून, 2014 को अपनी छमाही वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (एफएसआर) जारी की।
 केंद्रीय बैंक के गवर्नर रघु राम राजन ने कहा कि राजनीतिक स्थिरता और निर्णायक व समन्वित नीति की संभावना देश की अर्थव्यवस्था और बाजार के लिए शुभ संकेत है। गवर्नर ने कहा, ""पूर्व के एफएसआर की उम्मीदों के मुताबिक देश ने स्थिर सरकार का चुनाव किया है।"" उनके इस बयान का बाजार पर सकारात्मक असर नजर आया और लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 37.25 अंकों की तेजी के साथ 25,099.92 पर बंद हुआ।