businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स, निफ्टी रिकार्ड उच्चा स्तर पर बंद (साप्ताहिक समीक्षा)

Source : business.khaskhabar.com | Nov 22, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex, Nifty closed at a record high level weekly reviewमुंबई। देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से अधिक तेजी रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 1.03 फीसदी या 287.97 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 28,334.63 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.04 फीसदी या 87.45 अंकों की तेजी के साथ 8,477.35 पर बंद हुआ। दोनों ही सूचकांक रिकार्ड उच्चा स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से पिछले सप्ताह 18 में तेजी रही। भारती एयरटेल (3.22 फीसदी), सिप्ला (3.00 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (2.92 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (2.86 फीसदी) और लार्सन एंड टुब्रो (2.74 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स में गिरावट में रहने वाले शेयरों में प्रमुख रहे एसबीआई (89.06 फीसदी), सन फार्मा (4.98 फीसदी), टाटा स्टील (3.42 फीसदी), गेल (2.73 फीसदी) और कोल इंडिया (2.64 फीसदी)। गत सप्ताह एसबीआई के 10 रूपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयरों को एक रूपये अंकित मूल्य वाले 10 शेयरों में विभाजित किया गया। गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही।
मिडकैप 0.40 फीसदी या 40.98 अंकों की तेजी के साथ 10,195.79 पर और स्मॉलकैप 0.97 फीसदी या 108.45 अंकों की तेजी के साथ 11,325.84 पर बंद हुआ। गत सप्ताह सेंसेक्स शुक्रवार को रिकार्ड उच्चा स्तर 28,334.63 पर बंद हुआ। निफ्टी भी शुक्रवार को रिकार्ड उच्चा स्तर 8,477.35 पर बंद हुआ। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने गत सप्ताह कहा कि महंगाई और खासकर खाद्य महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है और साथ अंतर्राष्ट्रीय कच्चो तेल की कीमत भी काफी कम हुई है। इसलिए यदि भारतीय रिजर्व बैं ब्याज दर में कटौती करने का फैसला लेता है, तो इससे अर्थव्यवस्था का काफी गति मिलेगी। आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) ने 19 नवंबर को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी के संकेत दिखाई प़डने लगे हैं। संगठन ने कहा कि देश को मूजबूत, टिकाऊ और समावेशी विकास के पथ पर लगाए रखने के लिए नए सुधारों को लागू किया जाना चाहिए।