businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स, निफ्टी में 3 फीसदी तेजी (साप्ताहिक समीक्षा)

Source : business.khaskhabar.com | Aug 16, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex, Nifty at 3 per cent weekly reviewमुंबई। देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में करीब तीन फीसदी तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 3.06 फीसदी या 774.09 अंकों की तेजी के साथ गुरूवार को 26,103.23 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.95 फीसदी या 223.15 अंकों की तेजी के साथ 7,791.70 पर बंद हुआ।
 सेंसेक्स के 30 शेयरों में से पिछले सप्ताह 22 में तेजी रही। टाटा मोटर्स (11.92 फीसदी), एचडीएफसी (9.57 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (7.51 फीसदी), सेसा स्टरलाइट (7.37 फीसदी) और सन फार्मा (7.21 फीसदी) में सबसे ज्यादा तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भेल (4.08 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (3.06 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (3.02 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (2.21 फीसदी), भारती एयरटेल (2.18 फीसदी)।
गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि मिला-जुला रूख रहा। मिडकैप 0.51 फीसदी या 45.67 अंकों की तेजी के साथ 9,007.85 पर बंद हुआ। स्मॉलकैप 0.04 फीसदी या 4.24 अंकों की गिरावट के साथ 9,824.06 पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के प्रमुख घटनाक्रमों में गुरूवार को जारी आंक़डों के मुताबिक थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित महंगाई दर जुलाई 2014 में 5.19 फीसदी रही, जो पांच महीने का निचला स्तर है। यह दर जून महीने में 5.43 फीसदी थी। यह जुलाई 2013 में 5.85 फीसदी थी।
 मौजूदा कारोबारी साल में अप्रैल-जुलाई अवधि में थोक महंगाई दर 2.38 फीसदी दर्ज की गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 3.17 फीसदी थी। जुलाई महीने की उपभोक्ता महंगाई दर हालांकि बढ़कर दो महीने के ऊपरी स्तर 7.96 फीसदी दर्ज की गई है, जो जून में 7.46 फीसदी थी। जहां थोक महंगाई दर में गिरावट आई है, वहीं थोक खाद्य महंगाई दर बढ़कर जुलाई में 8.43 फीसदी हो गई, जो जून में 8.14 फीसदी थी। खाद्य महंगाई दर के ऊंचे स्तर पर बने रहने से भारतीय रिजर्व बैंक की अगली मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद नहीं की जा सकती है।