businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैंकड हैंड कार बाजार में हैचबैक कारों की मांग ज्यादा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 21, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Second car demands more than hatchback carsनई दिल्ली। एक अध्ययन के अनुसार इस्तेमालशुदा या सेकेंड हैंड कार बाजार में पांच लाख रूपए से कम कीमत वाली हैचबैक कारों की अधिक मांग है। वाहनों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने वाली ऑनलाइन कंपनी "कारदेखो डाट कॉम" ने एक अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला है। इसके अनुसार कम कीमत व कम लागत के कारण इस्तेमालशुदा कार बाजार में हैचबैक कारों की सबसे अधिक मांग है। इसके अनुसार अपेक्षाकृत कम कीमत, कम परिचालन लागत तथा साख के चलते सेकेंड हैंड कार बाजार में मारूति सुजुकी (आल्टो, वैगनआर, स्विफ्ट) तथा हुंदै (आई10) का बोलबाला रहा है और सबसे अधिक सौदे इन्हीं कारों में हुए हैं। अध्ययन के अनुसार महंगी विशेषकर पांच लाख रूपए से अधिक कीमत वाले एसयूवी वाहनों में फोर्च्यूनर व डस्टर की मांग रही है। यह सर्वेक्षण 2014 में पुरानी कारों की खरीद को लेकर ग्राहकों की वरीयता पर आधारित है।