businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेबी ने फर्जी नियामकीय कॉल्स से सचेत किया

Source : business.khaskhabar.com | Jun 30, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Sebi issues warning against fraudulent regulatory callsनई दिल्ली। पूंजी बाजार में धोखाधडी करने वालों पर लगाम लगाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने निवेशकों और आम जनता को नियामकीय अधिकारियों के नाम से वित्तीय उत्पादों को बेचने और अन्य प्रचार संबंधी पेशकशों के संबंध में कॉल किए जाने के मामले में सचेत किया है।

बाजार नियामक ने यह चेतावनी ऎसे समय में जारी की है, जबकि इस तरह की खबरें आ रही हैं कि कुछ लोग सेबी का अधिकारी बनकर निवेशकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। नियामक ने निवेशकों से अपील की है कि वे ऎसे लोगों से सचेत रहें और इस तरह का कोई फोन आने पर पुलिस को शिकायत करें।

बाजार नियामक ने सार्वजनिक नोटिस में कहा सेबी ने पाया है कि कुछ अनजान लोग सेबी का अधिकारी बनकर लोगों को बीमा पॉलिसी वित्तीय उत्पाद में निवेश करने के लिए बोनस उपहार और ऎसी ही पेशकश कर रहे हैं। नियामक ने कहा सेबी की अपील है कि आम जनत सचेत रहे और सेबी के कर्मचारी अधिकारी बनकर फोन करने वाले जालसाजों की धोखाधडी का शिकार न बनें।