businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग अब भी अमेरिकी बाजार में अगुआ

Source : business.khaskhabar.com | Aug 08, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Samsung in the US market leaderनई दिल्ली। सैमसंग का अब भी अमेरिकी स्मार्टफोन बाजार के 36 फीसदी हिस्से पर कब्जा है। यह जानकारी काउंटरप्वाइंट रिसर्च द्वारा जारी आंकडे से मिली। साथ ही कंपनी का अमेरिका के समस्त मोबाइल फोन बाजार के सर्वाधिक 37 फीसदी हिस्से पर भी कब्जा है। सैमसंग के लिए यह अच्छा समाचार है, क्योंकि इस तिमाही इसने भारत और चीन के बाजार में अपना प्रभुत्व गंवा दिया है। दरअसल गैलेक्सी एस5 सैमसंग के लिए शुभ साबित हुआ, क्योंकि इसके कारण अमेरिकी बाजार में गैलेक्सी एस4 की कुल मांग के साथ कंपनी के उत्पादों की मांग 50 फीसदी और बढ गई। अमेरिकी बाजार में सैमसंग के बाद दूसरी सर्वाधिक बाजार हिस्सेदारी वाली कंपनी एप्पल है। सैमसंग जल्द ही गैलेक्सी नोट4 उतारने वाली है, जिससे इसके उत्पादों की मांग और बढ सकती है। एप्पल नौ सितंबर को नया आईफोन उततारने वाली है और इससे उसके उत्पादों की बिक्री बढने की उम्मीद है। फिलहाल एप्पल का अमेरिकी स्मार्टफोन बाजार के 25 फीसदी हिस्से पर कब्जा है।