businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत व चीन में घरेलू कंपनियों मे पिछडी सैमसंग!

Source : business.khaskhabar.com | Aug 06, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Samsung Loses Top Spot in China, India as Locals Ascendनई दिल्ली। दुनिया के दो सबसे बडे मोबाइल बाजारों भारत व चीन में घरेलू मोबाइल हैंडसेट कंपनियों ने कोरियाई कंपनी सैमसंग को पछाड दिया है जो इस बात का स्पष्ट संकेत है कि ये कंपनियां अपेक्षाकृत प्रतिस्पर्धी कीमतों पर मोबाइल पेश कर अपनी स्थिति मजबूत कर रही हैं। बाजार अनुसंधान फमोंü कैनालिस तथा काउंटरप्वाइंट ने यह निष्कर्ष निकाला है। इसके अनुसार अप्रैल जून 2014 तिमाही में माइक्रोमैक्स ने भारतीय मोबाइल फोन बाजार में सैमसंग को पछाड दिया जबकि चीन में शियोमी ने सैमसंग को पीछे छोड दिया है। काउंटर प्वाइंट रिसर्च के अनुसार-2014 की दूसरी तिमाही में पहली बार माइक्रोमैक्स 17 प्रतिशत बाजार भागीदारी के साथ सैमसंग से आगे निकल गई। स्मार्टफोन बाजार खंड में हालांकि 19 प्रतिशत बाजार भागीदारी के साथ सैमसंग के बाद दूसरी सबसे बडी कंपनी रही। इसके अनुसार आलोच्य तिमाही में मोबाइल फोन बाजार में सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी 14.4 प्रतिशत तथा स्मार्टफोन बाजार में 25.3 प्रतिशत रही। वहीं अनुसंधान फर्मा कैनालिस के अनुसार चीन में शियोमी 14 प्रतिशत बाजार भागीदारी के साथ पहले नंबर पर रही है।