businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

...तो क्या खत्म हो जाएगी एप्पल और सैमसंग की जंग!

Source : business.khaskhabar.com | Aug 06, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Samsung, Apple agree to drop patents war outside USसियोल। स्मार्ट फोन बनाने वाली दुनिया की दो दिग्गज कंपनियां अमेरिका की एप्पल और दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग पिछले तीन सालों से एक दूसरे के खिलाफ दुनिया के विभिन्न देशों में दायर पेटेंट विवाद को वापस लेने पर सहमत हो गई हैं।

हालांकि अमेरिकी अदालत में यह विवाद जारी रखा जाएगा। सैमसंग के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि इस फैंसले का लाइसेंसिंग व्यवस्था से कोई लेना देना नहीं है और अमेरिकी अदालतों में पहले से दायर पेटेंट मुकदमे पूर्ववत जारी रखे जाएंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि एप्पल के साथ दुनिया के नौ देशों की अदालत में चल रहे पेटेंट मुकदमे वापिस लेने पर सहमती हो गई है। हालांकि उन्होंने इस बात का कोई खुलासा नहीं किया कि अमेरिकी अदालत में यह लडाई जारी क्यों रखी जा रही है।

सैमसंग और एप्पल पिछले तीन वर्षो से एक दूसरे के खिलाफ दुनिया की विभिन्न अदालतों में पेटेंट की लडाई लड रही हैं। इस वर्ष मई में अमेरिका की एक अदालत ने पेटेंट विवाद पर सैमसंग के खिलाफ फैसला सुनाते हुए उसे एप्पल को 11.96 डालर का हर्जाना चुकाने का आदेश दिया था।