businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेबी ने फैक्टोरियल मास्टर फंड पर प्रतिबंध रखा बरकरार

Source : business.khaskhabar.com | Oct 17, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 SEBI confirms ban for Hong Kong hedge fundमुंबई। पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अपने अंतिम आदेश में भी हांगकांग की हेज फंड कंपनी फैक्टोरियल मास्टर फंड लिमिटेड पर प्रतिबंध बरकरार रखा है। सेबी ने यहां बताया कि कंपनी इस साल के आरंभ में अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में स्पष्टीकरण देने में विफल रही है। सेबी के पूर्ण कालिक निदेशक राजीव कुमार अग्रवाल ने मामले में अपने अंतिम आदेश में कहा तथ्य एवं परिस्थितियां (सेबी के) अंतरिम आदेश के इन आरोपों की पुष्टि करती हैं कि कंपनी ने निवेशकों को धोखे में रखकर बाजार में मुनाफा कमाया जो बाजार के संतुलन के लिए नुकसानदेह था। नियामक ने इस साल जून में अपने अंतरिम आदेश में कहा था कि कंपनी ने इस साल मार्च में एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड के शेयर बेचने से पहले उसे भारतीय सेवा क्षेत्र की कंपनी की श्रेणी में रखकर निवेशकों को गुमराह किया था।