businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बडे निवेशकों को भी शेयर बिक्री की अनुमति दे सकता है सेबी!

Source : business.khaskhabar.com | Jun 05, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 SEBI Security Exchange Board of India may allow the stock sale to Large investorsमुंबई। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) सूचीबद्ध कंपनियों के बडे निवेशकों को अपनी हिस्सेदारी बिक्री पेशकश (ओएफएस) प्रणाली के जरिए बेचने की अनुमति देने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। सेबी के चेयरमैन यू के सिन्हा ने यहां एक सम्मेलन के दौरान अलग से बातचीत में संवाददाताओं से कहा, "हम सूचीबद्ध कंपनियों के बडे निवेशकों को उनकी अपनी हिस्सेदारी ओएफएस प्रणाली के जरिए बेचने की अनुमति देने के प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं।"

 फिलहाल, ओएफएस के तहत सूचीबद्ध कंपनियों के प्रवर्तक ही अपनी हिस्सेदारी एक्सचेंज आधारित बोली प्लेटफार्म के जरिए बेच सकते हैं या कम कर सकते हैं। सिन्हा ने यह भी कहा कि सेबी और कंपनियों को ओएफएस मार्ग का उपयोग करने की अनुमति देने पर विचार कर रहा है। फिलहाल बाजार पूंजीकरण के लिहाज से केवल 100 कंपनियों को इस रास्ते शेयर बेचने की अनुमति है।